भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

प्रदेश की 20 ग्रामीण सड़कें अब होगी मुख्य जिला सड़क

  • स्थानीय जन-प्रतिनिधियों और निवासियों की मांग पर सरकार का निर्णय

भोपाल। स्थानीय जन-प्रतिनिधियों और निवासियों की मांग पर प्रदेश की 20 ग्रामीण सड़कों को मुख्य जिला सड़कों में सम्मिलित किया गया है। इन सड़कों के निर्माण और रख-रखाव की जिम्मेदारी अब लोक निर्माण विभाग उठाएगा। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के मुख्य बिंदुओं के तहत प्रदेश की सुदृढ़ अधोसंरचना विकास राज्य शासन की प्राथमिकता है। इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग द्वारा स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की मांग पर ग्वालियर संभाग की 6 ग्रामीण सड़कों, मुरैना संभाग में श्योपुर जिले की 3 सड़कों, उज्जैन संभाग की 7 सड़कों, भोपाल संभाग में बैतूल जिले की 2 सड़कों तथा होशंगाबाद और बालाघाट जिले की एक-एक ग्रामीण सड़क अब मुख्य जिला सड़कों में तब्दील होगी। उन्होंने बताया कि मुख्य जिला सड़क के रूप में उन्नयन हो जाने से इन सड़कों का बेहतर रख-रखाव लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा सकेगा। इनके निर्माण और रख-रखाव के लिये सीआरआईएफ से भी आर्थिक मदद मिलना आसान होगा।

किस जिले की कौन सी सड़क का हुआ उन्नयन
ग्वालियर परिक्षेत्र के अंतर्गत डाडाखिरक से तिघरा मार्ग, गुप्तेश्वर मंदिर गोलपहाडिय़ा से मोती झील मार्ग, जोरासी-आतरी-ऐराया-कछौआ-बडकीसराय-छिमक मार्ग, खुरेरी- बिजोली- गुन्धारा-जिगनिया-गुहीसर मार्ग, सिमरिया टेकरी से हरिपुर तिराहा मार्ग, मकोड़ा से टेकनपुर। श्योपुर जिले के दातरदा से जैनी मार्ग, बाजरली-मकड़ावदा, कालापट्टा, बड़ोदा मसावनी से पहेला मार्ग को जिला मुख्य मार्ग में तब्दील किया गया है। उज्जैन परिक्षेत्र के अंतर्गत पाट से नारायण धाम डुंगरखेड़ा कासोनी निपानिया राजू जवासिया पंथ ईटावा डोंगला किटिया बरखेड़ा बुजुर्ग बालोद मार्ग, जज्जूखेड़ी काकेड़ से एसएच 41 व्हाया गोलाखेड़ी मंडी चौपाटी झारडा बस स्टेण्ड साकरिया माल्या मार्ग, झारडा कटन से ढाबला हुर्दु व्हाया मेढकी सुहागपुरा मुड़ली भोज धनौडिय़ा मारूखेड़ी भोज धनौडिया मारूखेडरा कामल्याखेड़ी कला पिपलिया मार्ग, उज्जैन आगर मार्ग से बिछरोद मार्ग, उन्हेल करनावद कढ़ाई गुराडियासाग महिदपुर मार्ग, नादगा से गिदगढ़ निनावदाखेड़ा किलोडिया खुरमुण्डी झिरमिरा दिवेल चंदोडिय़ा तारोद-मोकड़ी मार्ग तथा भोपाल परिक्षेत्र अंतर्गत बैतूल जिले में भौरा-फोफलिया-टांडा-जोड़ तक मार्ग और भौरा-धपाड़ा-सातलदेही-चोपना मार्ग-सीवनपाट राज्य मार्ग क्र. 45 के किमी 33/10 तक को जिला मुख्य मार्ग घोषित किया गया है।

Share:

Next Post

चार में से एक व्यक्ति को ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

Fri Feb 12 , 2021
– रंजना मिश्रा दुनिया में हर चार में से एक व्यक्ति को ब्रेन स्ट्रोक का खतरा रहता है, यानी हर चौथा व्यक्ति ब्रेन स्ट्रोक के खतरे के दायरे में है। ब्रेन स्ट्रोक यानी ब्रेन अटैक के शिकार होने वाले 20% लोग 40 वर्ष से कम उम्र के होते हैं। दुनिया में ब्रेन स्ट्रोक मौत का […]