क्राइम देश

मुंबई बंदरगाह पर ₹1725 करोड़ रुपये की 20 टन हेरोइन जब्‍त

नई दिल्‍ली: भारत को नशे की दलदल में धकेलने के मंसूबों को दिल्ली पुलिस ने नाकाम कर दिया है. गुप्‍त सूचना के आधार पर दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने मुंबई में स्थित नावा शेवा बंदरगाह से 20 टन हेरोइन बरामद किया है. दिल्‍ली पुलिस द्वारा जब्‍त की गई हेरोइन की यह अब तक की सबसे बड़ी खेप है. नशे की इस खेप का बाजार मूल्‍य तकरीबन ₹1725 करोड़ आंका गया है.

ड्रग्‍स की इतनी बड़ी मात्रा देखकर पुलिस भी भौंचक्‍की रह गई. सबसे बड़ा सवाल यह है कि हेरोइन की इतनी बड़ी खेप नावा शेवा बंदरगाह तक कैसे पहुंच गई? दिल्‍ली पुलिस ने ड्रग माफियाओं के बड़े खेल को नाकाम कर दिया है. पुलिस को नशी की बड़ी खेप भारत आने की गुप्‍त सूचना मिली थी. इसके बाद स्‍पेशल सेल की एक टीम ने नावा शेवा बंदरगाह से एक कंटेनर को जब्‍त किया. जब इसकी छानबीन की गई तो पुलिस के भी होश उड़ गए.


टीम ने कंटेनर से तकरीबन 20 टन हेरोइन बरामद की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में इसकी कीमत तकरीबन ₹1725 करोड़ है. पुलिस के समक्ष सबसे बड़ा सवाल यह है कि नशे की इतनी बड़ी खेप को किसने मंगवाया था? साथ ही यह भी सवाल उठने लगे हैं कि तमाम तरह की सुरक्षा व्‍यवस्‍थाओं के बीच नशे की खेप भारतीय सीमा में कैसे प्रवेश की गई? क्‍या किसी भी स्‍तर पर इसकी छानबीन नहीं की गई थी?

Share:

Next Post

सिर्फ 11,499 रु में घर ला सकते हैं ये पॉपुलर iPhone; फ्लिपकार्ट पर है मौका

Wed Sep 21 , 2022
डेस्क: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ 23 सितंबर से शुरू होगी. सेल के दो दिन पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट से आईफोन SE (2nd जेनरेशन) और ऐपल iPhone SE (3rd जेनरेशन) को बड़ी छूट पर खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट पर 2nd जेनरेशन iPhone SE को 30,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. यानी कि ये 9,401 […]