बड़ी खबर

200 KG वजन, 5 वर्ष का बाल स्वरूप; 18 जनवरी को गर्भगृह में खड़ी हो जाएगी रामलला की प्रतिमा

अयोध्या: राम मंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां पूर कर ली गई हैं. 22 जनवरी को अभिजित मुहूर्त में दोपहर 12:20 बजे रामलला की प्राणप्रतिष्ठा होगी. काशी के ज्योतिषाचार्य गणेश शास्त्री ने यह मुहूर्त तय किया है. गर्भगृह में रामलला की जिस मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा होनी है, उसका वजन लगभग 200 किलोग्राम है. प्रतिमा रामलला के पांच वर्ष के बालक की स्वरूप है, जो कि 18 जनवरी को गर्भगृह में खड़ी हो जाएगी.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राणप्रतिष्ठा का पवित्र योग है. शास्त्रीय विधि का पालन करते हुए प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में होगा. प्राणप्रतिष्ठा की विधि 16 जनवरी से ही शुरू हो जाएगी. 16 जनवरी को प्रायश्चित एवं कर्म कुटी पूजन होगा. 17 जनवरी को मूर्ति का परिसर प्रवेश होगा. 18 जनवरी शाम को तीर्थ पूजन और जल यात्रा निकाली जाएगी. अनुष्ठान में 121 आचार्य मौजूद रहेंगे. इस अनुष्ठान के संयोजक गणेश्वर शास्त्री और आचार्य श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित होंगे.


देश भर की नदियों का जल लाया गया

22 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहेंगे. इस दौरान 150 से अधिक संत, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत और नागा साधुओं की मौजूदगी रहेगी. प्राणप्रतिष्ठा समारोह के लिए देश भर की नदियों का जल लाया गया है. अतिथियों के लिए 8000 कुर्सियां मंदिर परिसर में लगाई जाएंगी. 20 और 21 जनवरी को दर्शन बंद होगा.

22 जनवरी को रामलला की प्राणप्रतिष्ठा

हाल ही में मां जानकी के मायके जनकपुर और सीतामढ़ी से रामलला के लिए बड़ी मात्रा में उपहार लेकर श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं. अयोध्या में 22 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा होनी है, इसको लेकर हिंदू संगठन अपील कर रहे हैं कि जहां भी आसपास मंदिर हो, उसकी सफाई कर सजावट की जाए. साथ ही मंदिर के देवता की उपासना की जाए. रामलला की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए देश भर के साधु-संतों को अयोध्या आने का निमंत्रण दिया गया है. वहीं, अयोध्या की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. राममंदिर का दर्शन 22 जनवरी को वही लोग करने जा सकेंगे, जिनको निमंत्रण भेजा गया है, या वह अयोध्या के निवासी हैं.

Share:

Next Post

अयोध्या पहुंचे कांग्रेस नेताओं से लोगों की झड़प, पार्टी का झंडा फेंका

Mon Jan 15 , 2024
लखनऊ: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण अस्वीकार करने वाले कांग्रेस नेताओं की अयोध्या में कुछ लोगों से झड़प हो गई. यह लोग मंदिर में पार्टी का झंडा लेकर जाने से गुस्साए थे. झंडा फेंकने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो बात बिगड़ने लगी. यूपी पुलिस के तैनात जवानों ने किसी तरह […]