मध्‍यप्रदेश

कटनी में 200 गिद्ध

प्रदेश में मिली गिद्धों की बस्ती…

मिले 6 आशियाने

कटनी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में विलुप्त हो रही प्रजाति गिद्धों (vultures) की जनगणना जारी है। कटनी (Katni) में गिद्धों के 6 आशियाने, अर्थात पूरी बस्ती मिलने से वन विभाग के चेहरे खिल उठे। यहां रिठी वन क्षेत्र में गिद्धों की 3 और विजय राघौगढ़ क्षेत्र में 3 बस्तियां मिली हैं, जिनमें बड़ी संख्या में गिद्ध पाए गए। 2019 में कटनी वन क्षेत्र में सिर्फ 75 गिद्ध थे, वहीं 2021 में इनकी संख्या घटकर 64 हो गई, लेकिन कटनी के वन परिक्षेत्र में गिद्धों के मिले आशियाने के बाद इनकी संख्या बढक़र 200 हो गई है। अब सरकार गिद्धों को संरक्षित करने के लिए योजनाओं का ऐलान करेगी।

Share:

Next Post

राजस्थान में वीआईपी कल्चर खत्म...मुख्यमंत्री भी रुके रेड सिग्नल पर

Thu Feb 22 , 2024
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीआईपी कल्चर खत्म करते हुए जहां खुद अपनी कार रेड सिग्नल पर रोकी, वहीं ऐलान किया कि उनकी सरकार में किसी भी तरह का वीआईपी कल्चर नहीं चलेगा। वह चाहे मुख्यमंत्री हों या मंत्री, आईएएस, आईपीएस सभी सामान्य व्यक्ति की तरह ट्रैफिक में चलेंगे। देशभर में वीआईपी के […]