जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

मिलिट्री की तरह इस एक्सरसाइज करने से मसल्‍स होते हैं मजबूत साथ ही और भी फायदें

नई दिल्‍ली (New Delhi)। एक्सरसाइज (military exercise) रोज करना बेहद फायदेमंद है। इससे काफी सारे हेल्थ बेनिफिट्स होते हैं। लेकिन अक्सर लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि आखिर कौन सा समय एक्सरसाइज करने के लिए बेस्ट है। ज्यादातर लोग सुबह के समय वर्कआउट (workout) करना पसंद करते हैं। वहीं बहुत सारे लोगों को शाम का वक्त भी सही लगता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्सरसाइज के ज्यादा फायदे लेने के लिए सुबह या शाम का वक्त सही नहीं।

वैसे भी एक्सरसाइज आपके शरीर को एक बेहतर आकार भी देती है। बहुत से लोग सेना में जाना चाहते हैं या फिर एक सैनिक की तरह फिट होना चाहते हैं इसलिए फिटनेस के लिए मिलिट्री में इस्तेमाल किए जाने वाले टिप्स के बारे में जानने के लिए हर कोई तत्पर रहता है। मिलिट्री में अनुशासन के साथ-साथ फिटनेस सबसे ज्यादा जरुरी होती है। कई प्रकार की एक्सरसाइज होती है जो मिलिट्री के लोग करते हैं ताकि वो फिट बने रहे। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस प्रकार से खुद को मिलिट्री फिट बना सकते हैं।

रोजाना करें पुश-अप्स
ये साधारण एक्सरसाइज शरीर के ऊपरी हिस्से जैसे कंधों, सीने और पेट आदि को मजबूत बनाती है। यह ट्राइसेप्स को भी मजबूती देने का काम करती है। शरीर की ताकत को बढ़ाने के लिए आप घऱ पर ही ये एक्सरसाइज कर सकते हैं।



मिलिट्री फिट रहना है तो डेडलिफ्ट करें
ताकत को बढ़ाने के लिए और कंधों को मजबूत बनाने के लिए भी ये एक्सरसाइज की जाती है। इस एक्सरसाइज को करने से पीठ की मसल्स भी मजबूत होती हैं। आप घर पर ही भारी बैग की मदद से ये एक्सरसाइज कर सकते हैं।

प्लांक शरीर को बनाता है मिलिट्री फिट
मिलिट्री फिट रहने के लिए ये एक्सरसाज काफी लोकप्रिय मानी जाती है। ये आपको कोर मसल्स को कंट्रोल करने की ताकत देती है, कोर मसल्स आपकी स्पाइन की रक्षा करती है। ये एब्डोमिनल, पीठ और कंधे की मसल्स की ताकत बढ़ाने का काम करती है

क्रंचेज बनाते हैं फौजी की तरह फिट
एब्डोमिनल मसल्स को टोन बनाने के लिए क्रंचेज करना फायदेमंद होता है. क्रंचेज करते वक्त आपके धड़ को तेजी से ऊपर उठाना और नीचे ले जाना होता है। आप राइट, लेफ्ट या बाइसिकल क्रंचेज भी कर सकते हैं। आप दिन भर में क्रंचेज के 5 से 10 सेट क्रंचेज कर सकते हैं।

रनिंग भी है बेहद कारगर
रनिंग सबसे साधारण और आसान एक्सरसाइज मानी जाती है. आर्म्ड फोर्सेज इसे बहुत ज्यादा गंभीरता से लेती है। सैनिकों को भारी भरकम वजन के साथ दौड़ाया जाता है। शरीर के साथ-साथ दिमाग को भी स्वस्थ रखने के लिए दिन में 20-30 मिनट रनिंग जरुर करें।

चिन- अप्स से बनाए खुद को स्ट्रॉग
बाइसेप्स की ताकत बढ़ाने के साथ ही ट्राइसेप्स को भी ताकतवर बनाने के लिए चिन-अप्स किए जाते हैं। इससे कंधे की मसल्स भी टोन्ड बनती हैं। दिनभर में आप इसके 8-10 सेट कर सकते हैं।

स्क्वाड से बनाएं खुद को मिलिट्री फिट
स्क्वाडस करना शरीर के निचले हिस्से को फिट बनाने के लिए जरूरी होता है। इसमें आपको हाथों से वज़न उठाकर दंड बैठक लगाना होता है। स्क्वाडस करने के कारण आपके पैरों और जांघ को ताकत मिलती है। ये एक्सरसाइज करते वक्त जब आप नीचे बैठते हैं तो आपको दो सेकेंड का सांस लेना होता है और फिर ऊपर उठना होता है। स्क्वाडस शरीर के निचले हिस्से को मिलिट्री फिट बनाता है।

Share:

Next Post

रेवन्ना सेक्स स्कैंडल : पेन ड्राइव में 2 हजार से ज्‍यादा अश्लील वीडियोज, कई राजदार भी शामिल

Thu May 2 , 2024
बेंगलुरु (Bengaluru)। सेक्स स्कैंडल (Revanna Sex Scandal) और इसमें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (Former Prime Minister HD Deve Gowda) के पोते प्रज्वल रेवन्ना का नाम आने से सियासी भूचाल आ गया है। एक ओर जहां पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, जनता दल (secular) के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया […]