बड़ी खबर

NCB के पैन इंडिया ऑपरेशन में ड्रग कैश और डार्क वेब में 22 लोग गिरफ्तार, हाई प्रोफाइल लड़कियां भी शामिल

नई दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने ड्रग सिंडिकेट (Drug Syndicate) पर नकेल कसने के लिए देशभर में ऑपरेशन चलाया। जिसमें बड़ी कामयाबी मिली है। देश के अलग-अलग राज्यों से 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें कई हाई प्रोफाइल लड़कियां (high profile girls) भी शामिल हैं। पकड़े गए आरोपी ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल करते थे। NCB ने इस मामले में अपने विभाग के एक अधिकारी को भी पकड़ा है। इस अधिकारी पर मास्टरमाइंड की मदद करने का आरोप है।

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), कोलकाता (Kolkata), असम और पश्चिम बंगाल (Assam and West Bengal) समेत देश के कई हिस्सों में NCB ने नशे के काले कारोबार की जड़ें उखाड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन के दौरान ऐसे ऐसे लोगों से नशे के तार जुड़े। जिनके बारे में जानकर टीम के अफसर हैरान रह गए। NCB ने खुलासा किया है कि ड्रग्स का ये इंटरनेशनल सिंडिकेट कई देशों तक फैला है। इसके तार अमेरिका (America),  ब्रिटेन (Britain), नीदरलैंड और पोलैंड (Netherlands and Poland) से जुड़े हुए हैं। आरोपियों के पास से 15.55 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। NCB को आरोपियों के 2 करोड़ के क्रिप्टो टर्नओवर का भी पता चला है। आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं।


सभी आरोपियों के मोबाइल एजेंसी ने जांच के दौरान जब्त कर किए थे। मोबाइल की जांच करने पर पता चला है कि इन्होंने ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के लिए विक्स, टेलीग्राम, टोर ब्राउजर और इंस्टाग्राम जैसे कई ऐप्स का इस्तेमाल किया. इन ऐप्स की मदद से आरोपी ड्रग्स का ऑर्डर देते थे। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को इससे जुड़ी जानकारी सबसे पहले पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मिली। वहां, NCB की जोनल टीम ने कार्रवाई शुरू की। धीरे-धीरे परत दर परत यह मामला खुलता गया और इस केस को NCB की दिल्ली यूनिट ने अपने अंडर में ले लिया। 4 महीने तक चली कार्रवाई में NCB ने कुल 22 लोगों की धरपकड़ की। ये सभी दुनियाभर में ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के लिए खुख्यात ‘द ओरिएंट एक्सप्रेस’ ‘डीएनएम इंडिया’ और ‘ड्रेड’ से जुड़े हुए थे। सभी की उम्र 22 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। आरोपियों में इंजीनियर, डॉक्टर, आर्थिक सलाहकार, एक्टर और म्यूजिशियन जैशे पेशेवर लोग शामिल हैं।

Share:

Next Post

बैंकिंग इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला, ABG शिपयार्ड ने 28 बैंकों को लगाया 22,842 करोड़ का चूना

Sat Feb 12 , 2022
नई दिल्ली। सीबीआई (CBI) ने एबीजी शिपयार्ड और उसके निदेशकों के खिलाफ 28 बैंकों को 22,842 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी (Fraud) करने के आरोप में एफआईआर (FIR) दर्ज की है। कंपनी जहाज़ निर्माण और जहाज़ की मरम्मत का काम करती है। इसके शिपयार्ड गुजरात के दहेज और सूरत में स्थित हैं। इस कंपनी के कुल […]