जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

केन्द्रीय जेल से 22 बंदियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस किया गया रिहा

जबलपुर। जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचन्द्र बोस केन्द्रीय जेल (Netaji Subhash Chandra Bose Central Jail in Jabalpur) परिसर में रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) के पावन अवसर पर 19 आजीवन कारावासित एवं तीन परिवीक्षा लायसेंस पर पूर्व में रिहा बंदियों सहित कुल 22 बंदियों को राज्य शासन ने माफी उपरांत जेल से सशर्त रिहा किया।



सर्वप्रथम 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेल उप महानिरीक्षक, रेन्ज एवं जेल अधीक्षक गोपाल प्रसाद ताम्रकार द्वारा केन्द्रीय जेल प्रांगण में ध्वजारोहण उपरांत जेल बंदियों द्वारा जेल बैण्ड से राष्ट्रगान का वादन भी किया गया।

जेल उप महानिरीक्षक, रेन्ज एवं जेल अधीक्षक गोपाल प्रसाद ताम्रकार द्वारा परेड की सलामी उपरांत केन्द्रीय जेल में स्थापित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की शयन पटि्टका पर पुष्पांजलि समर्पित कर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समस्त बंदियों-कर्मचारियों तथा देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई तथा सशर्त रिहा होने वाले बंदियों को नव जीवन की शुभकामनाएं दी गई। स्वतंत्रता के अमृत उत्सव के शुभारम्भ अवसर पर जेल में परिरूद्ध सभी सजायाफ्ता बंदियों को पात्रता अनुसार सात दिवस की माफी सजा में छूट प्रदान की गई।

Share:

Next Post

Independence Day 2021: CM जयराम ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, छह प्रतिशत महंगाई भत्ते की घोषणा

Sun Aug 15 , 2021
मंडी। खालिस्तान समर्थकों की धमकियों के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी के सेरी मंच से शान से तिरंगा लहराया। 75वें राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के ढाई लाख सरकारी कर्मचारियों और सवा लाख पेंशनरों को महंगाई भत्ते (डीए) की छह  प्रतिशत किस्त जारी करने का एलान कर बड़ा […]