बड़ी खबर राजनीति

सिद्धू के करीबी मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा के घर जुटे 23 विधायक, कहा- कैप्टन का नेतृत्व मंजूर नहीं

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस की अंदरूनी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही। नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रधान बनाए जाने के बाद माना जा रहा था कि सभी विवाद शांत हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मंगलवार को कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के आवास पर प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों और अन्य सीनियर नेताओं सहित करीब दो दर्जन लोगों की बैठक ने पार्टी की अंदरूनी लड़ाई और तेज होने के संकेत दे दिए।

बैठक के बाद तृप्त बाजवा, सुखजिंदर रंधावा, सुख सरकारिया और चरनजीत सिंह चन्नी ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें कैप्टन अमरिंदर सिंह की लीडरशिप पर भरोसा नहीं रहा। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि कैप्टन को बदला जाए, तभी पंजाब में अगले चुनाव में कांग्रेस वापसी कर सकेगी। बैठक के बाद उक्त चारों मंत्रियों ने बाहर आकर पत्रकारों से बातचीत की, लेकिन इसके बाद वे अन्य विधायकों से मिलने के लिए फिर से अंदर चले गए।

सूत्रों के अनुसार बैठक में फैसला लेकर चार मंत्रियों और एक विधायक पर आधारित प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया है, जो नई दिल्ली में पार्टी हाईकमान से मिलकर पंजाब कांग्रेस की मौजूदा स्थिति की जानकारी देगा। यह प्रतिनिधिमंडल हाईकमान पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने की मांग करेगा।

बाजवा के आवास पर बैठक में सुखजिंदर सिंह रंधावा, चरणजीत सिंह चन्नी के लिए अलावा विधायक परगट सिंह, दर्शन सिंह बराड़, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, कुलबीर सिंह जीरा, परमिंदर सिंह पिंकी, दविंदर सिंह, कुलदीप सिंह वैद, प्रीतम सिंह कोटभाई, सुखपाल सिंह भुल्लर, हरजोत कमल, बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा सहित कई अन्य कांग्रेस नेता शामिल थे।


इस बैठक के दौरान किन मुद्दों पर फैसले लिए गए, यह स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन यह माना जा रहा है कि इस बैठक में एकत्र हुए सभी मंत्री और विधायक पहले भी कैप्टन का विरोध करते रहे हैं और शुरु से नवजोत सिद्धू के साथ दिखाई दिए हैं। यह भी जानकारी मिली है कि इस बैठक में हाईकमान से मिलने के लिए गठित कमेटी इसी मुद्दे को उठाने जा रही है कि कैप्टन के नेतृत्व में मौजूदा सरकार जनता से किए वादे पूरे नहीं कर सकी है और अगले चुनाव तक वादे पूरा कर पाना इस सरकार के लिए संभव नहीं होगा। इसके चलते कांग्रेस को अगले चुनाव में नुकसान हो सकता है।

कैप्टन के साथ हमारे मसले हल नहीं हो सकते: चन्नी
मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि इस मुख्यमंत्री (कैप्टन अमरिंदर सिंह) के साथ हमारे मसले हल नहीं हो सकते। पंजाब कांग्रेस ने पिछले चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, उनमें से कुछ तो पूरे कर दिए लेकिन जिन वादों को पूरा करने में विरोधियों से टकराव होता हो, वह वादे लंबित हैं। उन्होंने कहा कि खासतौर पर बरगाड़ी मामला, नशे के सौदागरों को पकड़ना, बिजली समझौते, केबल माफिया, रेत खनन माफिया, ट्रांसपोर्ट माफिया और दलितों के मुद्दे ऐसे हैं, जिन्हें कैप्टन सरकार ने अब तक इसी लिए लटकाए रखा क्योंकि इन्हें हल करने में विरोधी पक्ष (बादल परिवार) से टकराव होता।

बादलों से मिले हैं कैप्टन: तृप्त बाजवा
मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने कहा कि कैप्टन बादल परिवार से मिले हैं और दोनों मिलजुल कर गेम खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारी और कांग्रेस की बदकिस्मती है। यह पूछे जाने पर कि कैप्टन सभी वादे पूरे किए जाने का भरोसा दिला रहे हैं, तृप्त बाजवा ने कहा कि जो मुख्यमंत्री साढ़े चार साल तक घर से बाहर ही न निकला हो, उसके बारे में क्या कहें? तृप्त बाजवा ने आरोप लगाया कि कैप्टन और बादल दुबई में बैठक कर चुके हैं।

मुझे मंत्री पद जाने का डर नहीं: रंधावा
मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि कैप्टन का विरोध करने में उन्हें अपना मंत्री पद जाने का कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने अपना फर्ज बाखूबी निभाया है। कैप्टन के खिलाफ कितने विधायक उनके साथ हैं, इस सवाल पर रंधावा ने कहा कि तृप्त के आवास पर बैठक सुबह 10 बजे शुरु हुई थी। उसी समय से भारी संख्या में विधायक आ और जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस और सरकार के हालात के बारे में वे पार्टी हाईकमान के सामने पूरी बात रखेंगे। नवजोत सिद्धू के सलाहकारों की बयानबाजी पर रंधावा ने कहा कि दोनों सलाहकारों के बयान राष्ट्र विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हमेशा मत है कि कश्मीर भारत का अटूट अंग है।

Share:

Next Post

60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में कोरोना के खतरे को कम करती है बूस्‍टर डोज: रिपोर्ट

Tue Aug 24 , 2021
फाइजर-बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन के बूस्टर डोज ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को संक्रमण और गंभीर बीमारी से काफी बेहतर सुरक्षा दी। इजराइली स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से प्रकाशित रिपोर्ट में दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वैक्सीन के मात्र दो डोज की तुलना में फाइजर-बायोएनटेक (pfizer-biontech) की तीसरी डोज सुरक्षा […]