देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 247 नये मामले, दो की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 247 नये मामले (247 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 233 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 49 हजार 435 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना से दो मरीज की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 244 नये संक्रमित मिले थे, जबकि एक मरीज की मौत हुई थी।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेशभर में 7,991 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 247 पॉजिटिव और 7,744 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 82 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 3.0 रहा। नये मामलों में इंदौर में 121, भोपाल में 34, जबलपुर में 39, सीहोर में 9, ग्वालियर में 7, खरगोन में 6, खंडवा में 5, दतिया में 4, बालाघाट, रायसेन और उज्जैन में 3-3, नर्मदापुरम, रतलाम और सागर में 2-2 तथा बैतूल, गुना, मंदसौर, नरसिंहपुर, निवाड़ी, राजगढ़ और शिवपुरी में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 31 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में एक इंदौर और दूसरा जबलपुर का रहने वाला था। इसके बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,754 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 97 लाख 07 हजार 135 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,49,435 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,37,089 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 233 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 1580 से बढ़कर 1592 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 17 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 29 जुलाई को शाम छह बजे तक एक लाख 19 हजार 302 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 42 लाख, 07 हजार 592 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आईटीसीटीए कॉन्क्लेव चंडीगढ़ में मध्य प्रदेश ने जीते दो अवार्ड

Sat Jul 30 , 2022
-प्रमोटिंग फेयर्स एण्ड फेस्टिवल्स ऑफ मप्र और मेन्टेन्ड स्टेट कॉर्पोरेशन होटल्स कैटेगरी में मिले अवॉर्ड भोपाल। चंडीगढ़ में इंटरनेशनल टूरिज्म कॉन्क्लेव एंड ट्रेवल अवॉर्ड (International Tourism Conclave and Travel Award) के 8वें संस्करण में शुक्रवार को मध्य प्रदेश टूरिज्म (Madhya Pradesh Tourism) ने राष्ट्रीय स्तर के दो अवॉर्ड (Won two national level awards) जीते। मध्य […]