आचंलिक इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पेमेन्ट और बाधाओं के कारण अटकी 100 फीट की सडक़

  • जबरन कालोनी सोनकर धर्मशाला से सडक़ का एक टुकड़ा ही बना

इंदौर। एक साल पहले नगर निगम ने बाधाएं हटाकर जबरन कालोनी सोनकर धर्मशाला से रावजी बाजार थाने तक 100 फीट चौड़ी सडक़ का काम जैसे-तैसे शुरू कराया था। सडक़ का एक छोर ही कुछ स्थानों तक बना है, बाकी स्थानों पर बाधाएं और पेमेंट की दिक्कत के चलते ठेकेदार ने काम रोक दिया है। कई स्थानों पर खुदी सडक़ के कारण मध्य क्षेत्र का यह मुख्य मार्ग भी बदहाल है।

नगर निगम ने मास्टर प्लान के मान से जूनी इन्दौर की इस महत्वपूर्ण सडक़ को बनाने का काम शुरू कराया था। 100 फीट चौड़ी सडक़ जबरन कालोनी सोनकर धर्मशाला से लेकर रावजी बाजार थाने तक बनना प्रस्तावित है। इसके लिए पूर्व में करीब 150 से ज्यादा बाधाएं दोनों छोर पर हटाई गई थीं, वहीं सरकारी स्कूल के आसपास से कब्जे भी हटाए गए थे और बाउंड्रीवाल तोड़ी गई थी। जितने हिस्सों में साइड क्लीयर थी, वहां ठेकेदार ने एक छोर पर सडक़ की एक लेन बना दी है, जबकि अन्य हिस्से पूरी तरह खुदे पड़े हैं और सडक़ों पर अलमारी से लेकर पलंगपेटी और बिक्री के लिए तमाम सामान दुकानदारों द्वारा रख लिया जाता है, जिससे यातायात व्यवस्था और ज्यादा चौपट हो जाती है।


गाड़ी अड्डा ब्रिज से सीधे नवलखा जाने वाले वाहन चालक उक्त मार्ग पर दिनभर परेशान होते हैं। मध्य क्षेत्र का यह मार्ग प्रमुख सडक़ों में है, क्योंकि जूनी इन्दौर से पलसीकर को जोडऩे वाला और जवाहर मार्ग का यातायात भी उक्त मार्ग पर डायवर्ट रहता है। वर्तमान में कई जगह आधे-अधूरे काम पड़े हैं और सरकारी स्कूल से लेकर रावजी बाजार थाने तक कई बाधाएं हटाना बाकी हैं। ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है। सौ फीट चौड़ी सडक़ बनाने की शुरुआत तेजी हुई थी, लेकिन सालभर में जरा सा टुकड़ा ही बन पाया।

Share:

Next Post

एमडीएच और एवरेस्ट मसालों पर सिंगापुर और हांगकांग में बैन के बाद भारत में शुरू होगा सभी मसालों की जांच का अभियान

Mon Apr 29 , 2024
एमडीएच और एवरेस्ट मसालों पर सिंगापुर और हांगकांग में बैन के बाद भारत में शुरू होगा सभी मसालों की जांच का अभियान एफएसएसएआई ने सभी राज्यों के खाद्य सुरक्षा आयुक्तों को जारी किया आदेश, दोनों कंपनियों के चार मसालों में मिले थे कीटनाशक अमेरिका सहित अन्य देशों ने भी शुरू की दोनों कंपनियों के मसालों […]