धर्म-ज्‍योतिष विदेश

भगवान राम की ससुराल जनकपुरधाम से 25 लोगों को मिला निमंत्रण

काठमांडू (New Delhi)। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने जा रहे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Pran consecration ceremony of Shri Ram Janmabhoomi temple) के लिए नेपाल के जनकपुरधाम (Janakpurdham of Nepal) को भी 26 लोगों को निमंत्रण पत्र मिला है। यह निमंत्रण पत्र श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से भेजा गया है। जनकपुरधाम भगवान राम की ससुराल है।



जनकपुरधाम स्थित जानकी मंदिर के प्रमुख महंथ राम तपेश्वर दास और उत्तराधिकारी महंथ रामरोशन दास को निमंत्रण पत्र मिल गया है। निमंत्रण पत्र को साझा करते हुए महंथ रामरोशन दास ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया है। अत्यंत ही भाव विह्वल होकर महंथ ने कहा कि माता जानकी के घर में होने जा रहे भव्य समारोह के लिए निमंत्रण मिलने से सम्पूर्ण जनकपुरधामवासियों का हृदय प्रसन्न है। उन्होंने कहा कि माता जानकी की ससुराल में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा की प्रतीक्षा वर्षों से थी। श्रीराम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के शिलान्यास में भी जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।

जानकी मंदिर के महंथ ने कहा कि रामलला के इस मंदिर में प्रयोग करने के लिए नेपाल के पवित्र काली गंडकी नदी जहां से शालीग्राम पत्थर मिलता है वहां से दो बड़े-बड़े पत्थरों को भी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को समर्पित किया गया था। महंथ रामरोशन दास ने कहा कि इसलिए भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में निमंत्रण मिलना हमारे लिए काफी खास है।

Share:

Next Post

रात 3 बजे भारी बारिश में गिरा बिल्डिंग का छज्जा

Wed Jan 3 , 2024
इंदौर। कल रात अचानक हुई भारी बारिश में नेहरू नगर की जर्जर हो चुकी इमारत की गैलरी का छज्जा और दीवार गिर पड़ी। गनीमत रही कि हादसा रात के समय हुआ, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। एलआईजी कालोनी और नेहरू नगर में बनी बहुमंजिला इमारतों की हालत काफी जर्जर हो चुकी हैं और […]