इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रात 3 बजे भारी बारिश में गिरा बिल्डिंग का छज्जा

इंदौर। कल रात अचानक हुई भारी बारिश में नेहरू नगर की जर्जर हो चुकी इमारत की गैलरी का छज्जा और दीवार गिर पड़ी। गनीमत रही कि हादसा रात के समय हुआ, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। एलआईजी कालोनी और नेहरू नगर में बनी बहुमंजिला इमारतों की हालत काफी जर्जर हो चुकी हैं और कहीं उनके प्लास्टर गिर रहे हैं तो कहीं छज्जे गिर रहे हैं। इनमें से एलआईजी कालोनी की बिल्डिंग के स्थान पर हाईराइज इमारत बनाने का प्रस्ताव पास हो चुका है और इस संबंध में काम भी चालू हो गया था, लेकिन राजनीतिक कारणों के चलते अभी तक काम आगे नहीं बढ़ सका है, वहीं तल मंजिल पर रहने वाले कई लोगों ने तो कमरे और दुकानें बनाकर किराये तक से दे दी हैं।

इसी तरह की बिल्डिंग नेहरू नगर में भी बनी है। कल रात अम्बे चौक के पास 13 नंबर बिल्डिंग में रहने वाले अन्नू दुबे के घर के सामने छज्जा और दीवार गिर पड़े। यह घटना तब हुई, जब रात 3 बजे जोरदार बारिश हो रही थी। अचानक गिरे छज्जे के कारण लोग सहम गए। गनीमत रही कि ये घटना रात में हुई। अगर दिन में ये घटना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने इसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र हार्डिया को दी तो उन्होंने अपने प्रतिनिधि अनिल सोनवणे को वहां भेजा। हाउसिंग बोर्ड के डिप्टी कमिश्नर महेन्द्रसिंह को भी जानकारी दी। वे घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।

Share:

Next Post

ठिठुरा प्रदेश, 8 तक राहत नहीं

Wed Jan 3 , 2024
कोहरे व ठंड के डबल अटैक से कांप उठा उत्तर भारत 25 जिलों में घना कोहरा कई जिलों में बारिश बुधवार। पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में कोहरे और कड़ाके की ठंड (Cold) के डबल अटैक से हाहाकार मचा हुआ है। यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। देशभर में 150 से ज्यादा फ्लाइटें व […]