आचंलिक

स्टेरिंग फेल अनियंत्रित होकर पलटी बस 25 लोगों को आई चोट

  • बस ने 2 बार पलटी खाई

विदिशा। तेज रफ्तार का कहर फिर देखने को मिला। जब रायसेन से विदिशा आ रही एक बस अग्रवाल स्कूल के पास आकर पलट गई, अनियंत्रित होकर पलट गई। उसमें सवार कई यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए विदिशा जिला चिकित्सालय में भेजा गया है।रायसेन से एक मिनी बस सवारियों को लेकर विदिशा आ रही थी तो इसी दौरान अग्रवाल स्कूल के पास मेला मिल फैक्ट्री के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई। बस ने 2 बार पलटी खाई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार यात्रियों को चोट आने के कारण मदद के लिए चिल्लाने लगे। वहां से निकलने वाले वाहनों ने गाड़ी रोककर यात्रियों की मदद की और एंबुलेंस को फोन लगाया।


घायल यात्रियों को विदिशा भेजा
एंबुलेंस के माध्यम से घायल यात्रियों को विदिशा भेजा गया। बस में सांची से सवार हुए एक यात्री गोविंद विश्वकर्मा ने बताया कि वह सांची से बस में बैठा था। रास्ते में 2 बार बस का स्टेरिंग फेल हुआ था, जिसके बाद ड्राइवर से आराम से चलने को कहा गया था लेकिन फिर भी ड्राइवर तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था और मैदा मिल के सामने आकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस ने 2 बार पलटी खाई। बस में लगभग 25 सवारियां थी जिन्हें चोटे आई हैं एंबुलेंस से उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है।

Share:

Next Post

दुष्कर्मी को आजीवन कारावास, 10 हजार का जुर्माना ठोंका

Fri Apr 7 , 2023
पीडि़ता को 4 लाख रूपए की प्रतिकर की राशि भी दिए जाने के निर्देश दिए नाबालिग के साथ बलात्संग करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास और 10 हजार का जुर्माना गंजबासौदा। न्यायालय नीलम मिश्रा द्वितीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो तहसील गंजबासौदा द्वारा नाबालिग के साथ बलात्संग करने वाले आरोपी को धारा 376 (ए) […]