आचंलिक

चक्काजाम कर आरोपी की गिरफ्तारी और बुलडोजर चलाने की मांग

  • छेड़छाड़ से तंग आकर नाबालिक छात्रा ने की खुदकुशी

लटेरी। एक नाबालिक छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर मौत को गले लगा लिया। घटना लगभग दोपहर 12 बजे के आसपास की बताई जा रही हैं। नाबालिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता भगवान सिंह कुशवाहा ने बताया कि मैं जेल बिल्डिंग के पास निवास करता हूं तथा मेरी बच्ची कई दिनों से मेरे पास में रहने वाले पड़ोसी द्वारा छेड़छाड़ से परेशान थी तथा वह 2 दिन पहले से मानसिक रूप से बहुत परेशान थी। मैंने शनिवार को जब उसकी परेशानी की वजह पूछी तो वह नीचे सर करके रह गई। रविवार सुबह मेरे द्वारा निशा से प्रेम से बातचीत की गई तो उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाला अमिर कई महीनों से मुझे परेशान कर रहा है तथा दबाव बना रहा है, जिससे वह तंग आ चुकी थी। मेरी पत्नी डॉक्टर के पास गई हुई थी और मैं घर के बाहर बैठा था तभी निशा कमरे में गई और जाकर उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने तुरंत छात्रा को शासकीय अस्पताल लटेरी लाए। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।


नेशनल हाईवे पर शव को रखकर किया चक्काराम
पीडि़त परिवार और कुशवाह समाज हिंदू संगठन के लोगों ने सिरोज चौराहा स्थित बस स्टैंड पर लाकर शव को रख दिया और चक्का जाम कर दिया। इसके बाद लटेरी, मुरवास, आनंदपुर थानों का पुलिस बल एवं एसडीएम हर्षल चौधरी, एसडीओपी सौरव तिवारी, एसडीओपी अजय मिश्रा, लटेरी थाना प्रभारी काशीराम कुशवाहा, तहसीलदार मयंक अग्रवाल सहित पुलिस प्रशासन ने स्थिति को संभाला और परिजनों से बातचीत की। परिजनों की मांग थी कि तुरंत गिरफ्तार कर हत्यारों को फांसी दो, उनके घर पर बुलडोजर चलाओ। पुलिस प्रशासन एवं एसडीएम द्वारा कई घंटों मशक्कत के बाद परिजनों को बार बार आश्वासन दिया गया कि नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। और वही प्रांतीय कुशवाह समाज के प्रदेश अध्यक्ष योगेश मानसिंह गोपाल सिंह जी नारायण सिंह सुनील कुशवाह एवं आने कुशवाहा समाज के लोगों को प्रशासन ने समझाइश दी रात्रि 11:00 बजे धरना प्रदर्शन जाम समाप्त हुआ जिसके बाद शव शासकीय अस्पताल में पीएम हेतु रखा गया जोकि सुबह पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

Share:

Next Post

गुरू का पद ऐसा पद है जो कभी सेवानिवृत्त नहीं होता : टंडन

Tue Aug 1 , 2023
गंजबासौदा। घर घर जाकर बच्चों को शाला बुलाकर लाना और फिर उनको शिक्षा देकर भारत का देशभक्त नागरिक बनाना जिनका लगभग रोज का ही काम था । बालिका शिक्षित हो इसके लिऐ विशेष रूप से प्रयास करने वाले शासकीय माध्यमिक विद्यालय सेमरी के प्रधानाध्यापक रामकरण सिंह रघुवंशी आज सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर शासकीय […]