भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल में मिले कोरोना के 262 नये मामले, चार लोगों की मौत भी हुई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शासन-प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब यहां कोरोना के 262 नये मामले सामने आए हैं, जबकि चार लोगों की मौत भी हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 12,503 और मृतकों की संख्या 314 हो गई है।
भोपाल सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी जानकारी के मुताबिक, राजधानी में बुधवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट में 262 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 12,503 हो गई है। वहीं, राजधानी में कोरोना से चार लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 314 हो गई है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि भोपाल में संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। यहां अब तक 10,154 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 1700 के करीब हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है।

Share:

Next Post

भारतीय सेना ने सीमा पर गलती दोहराई तो 1962 वाला होगा अंजाम: ग्लोबल टाइम्स

Wed Sep 9 , 2020
पेइचिंग। लद्दाख में भारत और चीन के बीच टकराव कम होने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। चीन ने सोमवार रात को एलएसी पर भारतीय सेना पर फायरिंग करने का आरोप लगाया। भारतीय सेना ने साफ किया कि किसी भी स्तर पर भारतीय सेना ने एलएसी पार नहीं किया और फायरिंग सहित किसी भी […]