इंदौर न्यूज़ (Indore News)

550 करोड़ का विश्व बैंक से लोन लेकर 27 बांधों का होगा जीर्णोद्धार

  • कारम बांध हादसे से घबराई सरकार ने लिया निर्णय, छतिग्रस्त बांध की मरम्मत का काम भी ब्लैक लिस्टेड कम्पनी को सौंप दिया

इंदौर। पिछले दिनों कारम बांध क्षतिग्रस्त हुआ, जिसके दोषी इंजीनियरों को निलंबित किया गया, तो बांध बनाने वाली कम्पनी सारथी कंस्ट्रक्शन को भी ब्लैक लिस्टेड किया गया। हालांकि अब क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत का काम इसी ब्लैक लिस्टेड कम्पनी को ही सौंपने का निर्णय लिया गया है। दूसरी तरफ प्रदेश के 27 प्रमुख बांधों के जीर्णोद्धार का प्रोजेक्ट बनाया गया, जिसमें विश्व बैंक से लोन लेकर 550 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की जाएगी।

कारम बांध हादसे से घबराई प्रदेश सरकार ने अब सभी पुराने बांधों की सुध लेने का निर्णय लिया है। कई बांध चूंकि वर्षों पुराने हैं। लिहाजा उनका दुरुस्तीकरण, रीनोवेशन का काम भी किया जाएगा, ताकि इन बांधों को मजबूती मिल सके। इसके लिए विश्व बैंक से 550 करोड़ रुपए का लोन लिया जा रहा है। हालांकि दो साल पहले भी इन बांधों के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया था, मगर कोरोना और अन्य कारणों से यह कार्य नहीं हो पाया।


मगर अब कारम बांध के चलते इन सभी 27 बांधों की मजबूती की चिंता सताने लगी है। इन बांधों में गांधी सागर, गाडगिल सागर, सुक्ता डैम, रतलाम बैराज, चोरल, देपालपुर, राजगढ़, सागर, केरवा, कालियासोत, हाताखेड़ा, डोकरीखेड़ा, चंदौरा डैम के साथ-साथ मुलताई, कटनी का बहौरीबंध और मातियारी के साथ-साथ सिंगरोली जिले का कचान डैम भी शामिल है। यही भी उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कारम बांध के क्षतिग्रस्त होने पर सारथी कंस्ट्रक्शन को ब्लैड लिस्टेड कर दिया था। अब इसके निर्माण को पूरा करने के साथ क्षतिग्रस्त हिस्से की जिम्मेदारी भी इसी ठेकेदार फर्म को सौंपी गई है।

Share:

Next Post

बॉर्डर के गांवों तक ऑनलाइन पहुंच रही सिकलीगरों की पिस्टल

Sat Sep 3 , 2022
बाड़मेर पुलिस ने जब्त की दस देसी पिस्टल, आरोपी बोले-मप्र से मंगवाई थीं इंदौर।  सिकलीगरों (Sikligars) की बनाई गई देसी पिस्टल (Desi Pistol) अब पूरे देश (Country) में पहुंच रही हैं। कुछ दिन पहले बॉर्डर (Border) के गांव बाड़मेर (Village Barmer) में पुलिस (Police) ने पांच लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर दस देसी पिस्टल जब्त […]