बड़ी खबर

देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या 60 लाख के पार पहुंची


नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण संक्रमितों की संख्या 60 लाख के पार हो गयी है हालांकि अब तक करीब 50 लाख मरीज इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक रविवार देर रात तक 70,283 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 60,62,337 हो गयी है। इस दौरान 869 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 95,403 हो गयी है।

इस बीच राहत की बात यह है कि देश में कोरोना वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 59,283 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 50 लाख के करीब 49,97,971 हो गयी है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 9,64,716 है, लेकिन कुछ प्रमुख राज्यों की रिपोर्ट आनी शेष है।

महाराष्ट्र 2,73,228 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 18,056 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 13,39,232 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में बढ़े है और अब यह 2,73,228 हो गयी है। इस दौरान 13,565 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 10,30,015 हो गयी है। राज्य में 380 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 35,571 हो गयी है।

महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक में 104724 लाख मामले और आंध्र प्रदेश में 64,876 सक्रिय मामले हैं। इसी तरह से मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2310 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 26 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2200 के पार पहुंच गई है। वहीं, संक्रमित मरीजों की कुल संख्या एक लाख 22 हजार 209 हो गई है।

Share:

Next Post

आईपीएलः राजस्थान ने हासिल किया 224 रन का बड़ा लक्ष्य, पंजाब को चार विकेट से हराया

Mon Sep 28 , 2020
शारजाहः आईपीएल 2020 का नौवां मैच बल्लेबाजों के नाम रहा। रविवार की रात खेले गए इस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल के शानदार शतकी बदौलत 224 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसे राजस्थान रायल्स की टीम ने तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। राजस्थान ने पंजाब को […]