बड़ी खबर

INDIA गठबंधन की मुंबई मीटिंग में शामिल होंगे 28 दल, उद्धव ठाकरे बोले- अब बीजेपी को बचाने वाला कोई नहीं

नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) में I.N.D.I.A गठबंधन (Alliance) की तीसरी बैठक होने वाली है। 31 अगस्त और 1 सितंबर को I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक होने वाली है। वहीं इस बैठक से पहले मुंबई में महा विकास आघाड़ी (Maha Vikas Aghadi in Mumbai) की बैठक हुई। बैठक के बाद एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) के दौरान कहा कि हमारी विचारधारा (thinking) तो अलग है लेकिन हमारा लक्ष्य एक है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि तानाशाही, जुमलेबाजी के खिलाफ सभी एक साथ हैं और हमारी वजह से ही सिलेंडर (Cylinder) के दाम को केंद्र ने घटाया है। ठाकरे ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को बचानेवाला कोई नहीं है। विकास के साथ हमें बीजेपी से आजादी भी चाहिए।


उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, “हम तानाशाही, जुमलेबाजी के खिलाफ एक साथ आए हैं। हमारी वजह से ही सिलेंडर का दाम घटाया गया है। हम भारत माता की रक्षा के लिए एक साथ आए हैं।” I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारी विचारधारा अलग है लेकिन मकसद एक है बीजेपी को हटाना।

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा, “देश में एक विकल्प बनने का पूरा भरोसा है। चुनाव में परिवर्तन के लिए विकल्प होगा।” प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा, “हमें बहुत खुशी है कि इंडिया गठबंधन की बैठक महाराष्ट्र में होने जा रही है। बेंगलुरु में हम 26 (दल) थे, यहां 28 हो गए हैं। जैसा भारत बढ़ेगा, वैसा ही चीन पीछे हटेगा।”

वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने विपक्षी दल इंडिया की तीसरी बैठक पर कहा, “हम लोकतंत्र को बचाने और बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए एक साथ आए हैं। एजेंडे पर चर्चा की जाएगी और हम उसी के अनुसार आगे की चीजें तय करेंगे।”

Share:

Next Post

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के फिर बिगड़े बोल, ब्यूटी पार्लर जाने वाली महिलाओं को कहा- काला जामुन

Wed Aug 30 , 2023
डेस्क। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) अपने चमत्कार और दिव्य शक्तियों को लेकर खूब चर्चाओं में रहे। शादीशुदा महिलाओं (married women) पर टिप्पणी कर वह विवादों में आ गये थे। अब धीरेंद्र शास्त्री ने ब्यूटी पार्लर (beauty Parlour) जाने वाली महिलाओं पर बयान दिया है, जिसका एक हिस्सा सोशल मीडिया […]