खेल बड़ी खबर

2nd T20: रोमांचक मैच में भारत ने Ireland को चार रन से हराया, सीरीज में किया क्लीन स्वीप

डवलिन। भारतीय टीम (Indian team) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में आयरलैंड ( Ireland ) के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज (2-match T20I series) में क्लीन स्वीप (Clean sweep) किया. भारत ने सीरीज का दूसरा टी20 मैच डबलिन में 4 रन से जीता. भारतीय टीम ने दीपक हुडा (104) के शतक और संजू सैमसन (77) के साथ 176 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 225 रन बनाए जिसके बाद आयरिश टीम 5 विकेट पर 221 रन बना सकी. दीपक हुडा ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जमाया. उन्होंने 57 गेंदों पर 9 चौके और 6 छक्कों की बदौलत 104 रन बनाए. दीपक और संजू सैमसन (77) ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 176 रन की साझेदारी की।


भारत ने आयरलैंड को दो मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 4 रन से हरा दिया है। इस रोमांचक जीत के साथ भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपक हुड्डा की शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 225 रन बनाए हैं। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 221 रन ही बना सकी। आयरलैंड की टीम ने दमदार शुरुआत की थी। पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बलबर्नी के बीच पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी हुई। पॉल 40 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान एंड्रयू ने 60 रन बनाए। टेक्टर ने 39 रन बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर, उमरान, हर्षल, बिश्नोई को 1-1 विकेट मिला।

भारत के लिए दीपक हुड्डा और संजू सैमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्डतोड़ 176 रन की साझेदारी हुई। भारत के लिए दीपक हुड्डा ने सबसे अधिक 57 गेंदों में 104 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 6 छक्के लगाए। संजू सैमसन ने 42 गेंदों में 77 रन बनाए। सूर्यकुमार और हार्दिक ने 15-15 रन बनाए। भारत ने अपनी पारी के आखिरी 4 ओवर में अपने 6 विकेट गंवाए। आयरलैंड की ओर से मार्क ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 13 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। हूडा (104) और संजू सैमसन (77) ने भारत को 200 के पार पहुंचाया था। आयरलैंड के लिए मार्क अडेयर ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। पॉल स्टर्लिंग (40) और एंड्रयू बल्बिर्नी (60) ने आयरलैंड को दमदार शुरुआत दिलाई। जॉर्ज डॉकरेल (34*) और हैरी टेक्टर (39) ने भी अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन अंतिम ओवर में चार रन से लक्ष्य से दूर रह गए।

हूडा ने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले हूडा ने 57 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और छह छक्के लगाए। रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना के बाद हूडा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बने हैं। रोहित ने सबसे अधिक चार और राहुल ने दो शतक लगाए हैं। रैना ने एक शतक लगाया है।

हूडा ने संजू सैमसन (77) के साथ दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी की जो भारत के लिए रनों के मामले में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित और राहुल के नाम था। रोहित और राहुल ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 165 रनों की साझेदारी की थी। अब हूडा और सैमसन ने यह रिकॉर्ड तोड़ा है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रनों से अधिक का स्कोर खड़ा करने के बाद भारत ने चार रन से जीत हासिल की जो दूसरी सबसे करीबी जीत है। इससे पहले इतने अधिक रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज ने एक रन से मैच जीता था। 220/5 आयरलैंड का टी-20 में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। उन्होंने 2013 में अफगानिस्तान के खिलाफ 225/7 का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया था।

Share:

Next Post

विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दूंगा: शिवराज

Wed Jun 29 , 2022
बुरहानपुर। कमलनाथ (Kamal Nath) जब मुख्यमंत्री (Chief Minister) थे तो हमेशा धन के अभाव का रोना ही रोते रहते थे। मैं कहता हूं कि विकास और जनता के कल्याण (development and welfare of the people) के काम के लिए धन की कमी नहीं है। आपके नगर में विकास हो. इसके लिए आप भाजपा (BJP) के […]