देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के 69 नये मामले, 80 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 69 नये मामले (69 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 80 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 44 हजार 150 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में आज भी कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है।


स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार देर शाम अपने बुलेटिन में बताया कि आज प्रदेशभर में 5,061 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 69 पॉजिटिव और 4,992 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 28 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 1.3 रहा। नये मामलों में इंदौर में 45, भोपाल और रायसेन में 5-5, जबलपुर, ग्वालियर, डिंडौरी, रतलाम और सीहोर में 2-2 तथा बालाघाट, खंडवा, सिंगरौली और उज्जैन में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 40 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां मृतकों की कुल संख्या 10,741 है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 94 लाख 88 हजार 631 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,44,150 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,32,955 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 80 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 465 से घटकर 454 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 24 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 28 जून को शाम छह बजे तक 44 हजार 266 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 03 लाख, 12 हजार 021 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

2nd T20: रोमांचक मैच में भारत ने Ireland को चार रन से हराया, सीरीज में किया क्लीन स्वीप

Wed Jun 29 , 2022
डवलिन। भारतीय टीम (Indian team) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में आयरलैंड ( Ireland ) के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज (2-match T20I series) में क्लीन स्वीप (Clean sweep) किया. भारत ने सीरीज का दूसरा टी20 मैच डबलिन में 4 रन से जीता. भारतीय टीम ने दीपक हुडा (104) के शतक और […]