इंदौर न्यूज़ (Indore News)

3 फीसदी घटा पॉजिटिव रेट, सुखलिया में और बढ़े 15 मरीज


24 घंटे में 445 मरीज और बढ़े… 6 नए क्षेत्रों में भी उतने ही पॉजिटिव

इंदौर। कोरोना मरीजों की संख्या 450 के आसपास ही रोजाना मिल रही है। हालांकि हफ्तेभर में 3 प्रतिशत पॉजिटिव रेट घटा है। पहले जहां सितम्बर के अंतिम सप्ताह में पॉजिटिव रेट 17 प्रतिशत से अधिक हो गया था, वह अब 14 के आसपास आ गया है। वहीं सुखलिया में 15 और मरीजों की वृद्धि हो गई, तो नए 6 क्षेत्रों में भी इतने ही पॉजिटिव मिले हैं। अभी तक 621 अधीकृत मौतें बताई गई हैं और मृत्यु दर 2.20 प्रतिशत तथा रिकवरी रेट 83 प्रतिशत से अधिक हो गया है। ज्यादातर मरीज अब होम आइसोलेशन में ही स्वस्थ हो रहे हैं।

कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में 441 कोरोना पॉजिटिव बताए गए। वहीं सुबह क्षेत्रवार जारी सूची में यह संख्या 450 तक हो गई। फिलहाल 4150 मरीजों का ही उपचार अस्पतालों या होम आइसोलेशन में चल रहा है। सितम्बर के दूसरे पखवाड़े में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढऩा शुरू हुई, जिसके चलते अंतिम सप्ताह में तो 3227 पॉजिटिव मरीज 18 हजार 577 सैम्पलों की जांच में ही मिल गए, जिसके चलते पॉजिटिव रेट 17 प्रतिशत से अधिक हो गया, लेकिन अभी 1 अक्टूबर से इसमें कमी आना शुरू हुई और 7 अक्टूबर तक 22 हजार 200 सेम्परों की जांच में 3283 पॉजिटिव मिले और दर घटकर 14 प्रतिशत के आसपास रह गई। यानी 3 प्रतिशत की कमी अभी अक्टूबर के पहले हफ्ते में आई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया के मुताबिक इंदौर जिले में अभी तक 327499 कोरोना सैम्पल टेस्ट किए गए और अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28199 रही है, जिनमें से 23428 स्वस्थ हो चुके और 621 की जानें गई हैं। क्षेत्रवार जारी सूची में शिवलोक पार्क कालोनी, गोमती नगर, विलेज खाकरोद, नरीमन सिटी, सांईश्रद्धा कालोनी और सरोनिया में 1-1 मरीज मिले हैं, तो महू की मेहता की चाल में एक साथ 15, तो यही स्थिति सुखलिया क्षेत्र की है, वहां भी 15 मरीज और बढ़ गए। जबकि सृजन नगर में एक साथ 10, एमओजी लाइन और कुलकर्णी का भट्टा, एयरपोर्ट रोड, माणिकबाग रोड और ए डब्ल्यूएचओ कॉम्प्लेक्स योजना 78 में 7-7 मरीज मिले हैं, जबकि सलूजा निवास, खातीवाला टैंक, लोधीपुरा, रंगवासा में 6-6, विजय नगर, नंदा नगर, आलोक नगर, प्लाडन रोड महू, भंवरकुआ में 5-5, सुदामा नगर, राम रहीम कालोनी राऊ, सिंधी कालोनी, राजा गली चौक, पेंशनपुरा, श्रीनाथ विहार, छोटा बांगड़दा, पिपल्याराव, सुविधि नगर, बेटमा, हासलपुर, गुरुकुल कालोनी, हरसौला, उमरिया में 4-4 मरीजों के अलावा जूनी इंदौर, बृजेश्वरी मैन, अम्बिकापुरी, बंगाली चौराहा, द्वारकापुरी, जवाहर नगर, जनता कालोनी, उषानगर एक्सटेंशन, कालानी नगर, बियाबानी, अम्बेडकर नगर, अशोक नगर, शालीमार पाम, बाणगंगा, पिपल्याहाना, ट्रेजर फेंटेसी, राजेन्द्र नगर, सुयश विहार, स्टेशन रोड राऊ, श्रीनाथ रेसीडेंसी, चूड़ी गली में 3-3, तो खजराना, मल्हारगंज, राजमहल कालोनी, तिलक नगर, पलसीकर, एमजीएम बॉयज होस्टल, गांधी नगर, सुंदर नगर, मेडिकल कालेज, त्रिवेणी कालोनी, मालवा मिल, जोशी मोहल्ला, संगम नगर सहित अन्य क्षेत्रों में 2-2 और 1-1 मरीज मिले हैं।

Share:

Next Post

जोशी के अलावा चार और नेताओं से भाजपा को खतरा

Fri Oct 9 , 2020
हाटपीपल्या विधानसभा, अपने ही बने पार्टी की चुनौती ऊपरी मन से काम कर रहे हैं, लेकिन अंदर से भीतरघात को लेकर पार्टी ने लगाए जासूस आज सीएम पहुंचेंगे हाटपीपल्या के सम्मेलन में इन्दौर। संजीव मालवीय। इन्दौर के सांवेर से लगी हाटपीपल्या सीट पर भी कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए मनोज चौधरी और कांगे्रस के राजवीरसिंह […]