बड़ी खबर

तमिलनाडु में भारी बारिश से 3 की मौत, 4 जिलों में रेड अलर्ट, चेन्नई के कई इलाकों में जलभराव

चेन्नई। तमिलनाडु (Tamilnadu) में भारी बारिश (heavy rain) से 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं राज्‍य के 4 जिलों में रेड अलर्ट ( Red Alert) जारी किया गया है जबकि चेन्नई के कई इलाकों में जलभराव के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित रहा. राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री के.के.एस.एस.आर. रामचंद्रन ने कहा कि तमिलनाडु में अभूतपूर्व मूसलाधार बारिश के बाद गुरुवार को बारिश से संबंधित बिजली के झटके में तीन लोगों की मौत हो गई. चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलेपट्टू ऐसे जिले हैं जहां एक रेड अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री रामचंद्रन ने कहा कि राज्‍य के कई इलाकों में बीते 24 घंटों के दौरान 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है जो भारी से अत्यधिक भारी बारिश का संकेत देता है. उन्‍होंने कहा कि इस बारिश के कारण राजधानी चेन्नई (Chennai Rains) में बाढ़ जैसे हालात हैं. यहां तटों के साथ एक साइक्‍लोनिक सरकूलेशन ने भारी बारिश की शुरुआत की है. शहर के कई इलाकों में जलजमाव के कारण ट्रैफिक जाम रहा, जिससे आम जीवन पर बुरा असर पड़ा।


चेन्‍नई में ट्रैफिक जाम से बढ़ीं लोगों की मुश्किलें
बताया गया कि स्‍थानीय निवासी भानुमति भी अपने आफिस में फंसी रहीं. ट्रैफिक जाम के कारण बस नहीं आने से कई लोगों को अपने घरों को लौटने में दिक्‍कत हुई. कैब ड्राइवर्स ने ऐसे मुश्किल के मौके पर किराया बढ़ा दिया तो दूसरी तरफ चेन्नई मेट्रो रेल ने फंसे हुए यात्रियों की मदद के लिए अपनी सेवाएं एक घंटे के लिए बढ़ा दी. आखिरी मेट्रो 12 बजे रवाना होगी. हालांकि बारिश के कारण चार स्‍थानों पर मेट्रो की सुविधा बाधित रही. निगम आयुक्‍त गगनदीप सिंह बेदी ने बताया कि पानी निकालने के लिए 145 से अधिक स्‍थानों पर पंप चलाए जा रहे हैं।

भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना
वहीं मौसम विभाग ने गुरुवार रात भारी बारिश और शुक्रवार को मध्यम बारिश की संभावना जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक यहां के एमआरसी नगर में सबसे ज्यादा 17.65 सेमी बारिश दर्ज की गई. नुंगमबक्कम और मीनांबक्कम में क्रमश: 14.65 और 10 सेमी बारिश हुई. पड़ोसी थिरुवल्लूर और कांचीपुरम जिलों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों में भी भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई. आईएमडी ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तरी तटीय तमिलनाडु और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है और उसके बाद कमी आएगी।

Share:

Next Post

कुटुंब अदालत के आदेश के बाद भी महिला ने छोड़ा पति का साथ, हाईकोर्ट ने बदला फैसला, जानें पूरा मामला

Fri Dec 31 , 2021
अहमदाबाद। एक फैमिली कोर्ट (family court) का आदेश पलटते हुए गुजरात उच्च न्यायालय (Gujarat High Court) ने कहा है कि न्यायिक आदेश (judicial order) के बावजूद एक महिला को उसके पति के साथ रहने और दांपत्य अधिकार स्थापित करने के लिये मजबूर नहीं किया जा सकता। उच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि पहली पत्नी […]