उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

दो दिन में महाकाल दर्शन करने आए 3 हजार बाहरी श्रद्धालु

उज्जैन। दो दिन में महाकाल के दर्शन करने के लिए प्रदेश से बाहर के 3 हजार से ज्यादा श्रद्धालु शहर आ चुके हैं। आज भी एमपी के बाहर के 1500 के लगभग श्रद्धालुओं ने महाकाल दर्शन के लिए ऑनलाईन बुकिंग कराई है। सोमवार से ही मंदिर समिति ने प्रदेश के बाहर के लोगों को महाकाल में आकर दर्शन करने की अनुमति शुरु की है।

कोरोना संक्रमण के दौरान शुरुआती लॉकडाउन के लगभग 100 दिनों तक महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह बंद रहा था। इसके बाद अनलॉक 1 के दौरान 8 जून से महाकाल मंदिर में आम श्रद्धालुओं को शर्तों के साथ दर्शन की अनुमति मंदिर समिति ने दी थी। उस दौरान उज्जैन जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों में काफी सुधार हो गया था और एक समय तो ऐसा आया था कि उज्जैन जिला रेड झोन से पूरी तरह बाहर आने के बाद ग्रीन झोन में प्रवेश करता दिखाई दे रहा था लेकिन फिर मामले बढऩे लगे और महाकाल मंदिर समिति ने मध्यप्रदेश के बाहर के श्रद्धालुओं के महाकाल दर्शन पर रोक लगा दी थी। पिछले हफ्ते जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक त्यौहारों को लेकर रखी गई थी। इसमें नेताओं ने प्रदेश के बाहर के श्रद्धालुओं को महाकाल दर्शन की अनुमति शुरु करने का सुझाव दिया था और मंदिर समिति ने इसे मान लिया था।

इसी के साथ सोमवार से प्रदेश के बाहर के श्रद्धालुओं की ऑनलाईन अनुमति खोल दी गई थी। मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी ने बताया कि सोमवार से व्यवस्था शुरु हुई और मंगलवार के लिए 1500 के लगभग बाहर के श्रद्धालुओं ने दर्शन की अनुमति माँगी थी, वहीं आज बुधवार के लिए भी लगभग इतने ही प्रदेश के बाहर के श्रद्धालुओं ने ऑनलाईन आवेदन किए हैं। दो दिनों में 3 हजार से ज्यादा श्रद्धालु जो मध्यप्रदेश के बाहर हैं महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आ चुके हैं। अभी रोजाना लगभग 8 से 10 हजार श्रद्धालुओं को महाकाल दर्शन की ऑनलाईन अनुमति जारी हो रही है। आने वाले दिनों में प्रदेश के बाहर के श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़़ेगी। करीब 50 फीसदी श्रद्धालु अगले हफ्ते तक बाहर से महाकाल आने लगेंगे।

Share:

Next Post

शहर में चोरों का आतंक, तीन स्थानों के ताले चटकाए,लाखों का माल पार

Thu Aug 13 , 2020
एक भी मामले में आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस भोपाल। राजधानी में चोरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। बीते 36 घंटे के भीतर चोरों ने तीन स्थानों पर धावा बोलकर लाखों रूपए का माल चोरी कर दिया। सभी मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिए हैं। एक भी आरोपी तक पुलिस नहीं […]