बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

एम्बुलेंस का शुभारंभ करने पहुचे Shivraj के वनमंत्री, चालू नहीं हो पायी तो लगाया धक्‍का

भोपाल। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार(Shivraj Government) में कैबिनेट वनमंत्री विजय शाह (Cabinet Minister Vijay Shah) अपने एक दिवसीय दौरे पर बुधवार शाम को हरसूद पहुंचे. जहां उन्होंने SDM सभा कक्ष में उन्होंने हरसूद विकासखंड के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक (Crisis Management Group Meeting) ली. बैठक में हरसूद एसडीएम एवं यहां के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. बैठक में हरसूद में फैले कोरोना संक्रमण पर उन्होंने चिंता जताई तथा लोगों से कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए.

बैठक के बाद मंत्री को हरसूद क्षेत्र को उनके द्वारा घोषित एम्बुलेंस का शुभारंभ (Ambulance launch) करना था. लेकिन ये क्या… शुभारंभ करने पहुंचे मंत्री की अचानक गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. यहां पुरानी एम्बुलेंस (Old ambulance) देखकर मंत्री विजय शाह पूरी तरह से भड़क गए. उन्होंने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ(CMHO Department of Health) डॉ डीएस चौहान की जमकर क्लास ले ली.



मंत्री ने कहा उन्होंने हरसूद और खालवा क्षेत्र को नई एम्बुलेंस की सौगात दी है. नया एम्बुलेंस कहाँ है? मौके पर खड़े सभी अधिकारी बगले झांकने लगे. मंत्री ने कहा वे सिर्फ फीता काटकर खाना पूर्ति नहीं करेंगे. मंत्री यही नही रुके. उन्‍होंने कहा एम्बुलेंस इतनी खटारा है की यह चालू भी नही होगा. उन्होंने ड्राइवर को एम्बुलेंस चालू करने को कहा. एम्बुलेंस जब चालू नहीं हुआ तो मंत्री ने खुद एम्बुलेंस को धक्का मारकर चालू करने की कोशिश की लेकिन फिर भी चालू नहीं हुआ। मंत्री का गुस्सा देख सभी बहाने तलाशने में लगे. मंत्री नाराज होकर तत्‍काल रवाना हो गए.

इस मामले में वन मंत्री विजय शाह अब एक्शन मोड में आ गए हैं. मंत्री विजय शाह ने स्वाथ्य विभाग के सचिव को पत्र लिखकर खंडवा के स्वास्थ्य अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की मांग की है.

Share:

Next Post

पिता की मौत के बाद भारतीय शूटिंग कोच Monali Gorhe की ब्लैक फंगस ने ले ली जान

Fri May 21 , 2021
नई दिल्ली। कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 Infection) से उबर चुकी निशानेबाजी कोच और तकनीकी अधिकारी मोनाली गोरहे (Monali Gorhe) का गुरूवार को म्यूकोर्मिकोसिस Mucormycosis (Black fungus) के कारण निधन (Death) हो गया. वह 44 वर्ष की थीं और उनके परिवार में उनकी मां और एक बहन हैं. उनका निधन भारतीय निशानेबाजी जगत के लिए बड़ी क्षति […]