उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शहर के अवैध निर्माणों को वैध करने के लिए 30 जून का समय

उज्जैन। अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम द्वारा सख्त कार्रवाई की तैयारियाँ की जा रही है। शहर में तेजी से अवैध निर्माण हो रहे हैं। शासन ने भी अवैध निर्माणों को वैध कराने के लिए 30 जून तक का समय देते हुए कम्पाउंडिंग में 20 प्रतिशत तक की छूट निर्धारित की है। अपर आयुक्त ने भी शहर में हुए ऐसे अवैध निर्माणों की सूची झोन अधिकारियों से तलब की है। अपर आयुक्त मनोज पाठक ने गुरूवार को समस्त झोन के भवन अधिकारियों एवं भवन निरीक्षकों के साथ बैठक की और कहा कि प्रत्येक झोन के अन्तर्गत होने वाले अवैध निर्माणों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार की जाए साथ ही उन्हें हटाए जाने की कार्रवाई सख्ती से शुरु की जाए।


श्री पाठक ने बताया कि अवैध निर्माण कर चुके लोगों को 30 जून तक कंपाउंडिंग में 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इस अवधि में अगर अवैध निर्माण कर्ताओं ने नियमानुसार कंपाउंडिंग नहीं कराई तो वे अवैध निर्माण के विरूद्ध होने वाली नगर निगम की कार्रवाई से नहीं बच सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों द्वारा अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किए गए हैं वे स्वयं उन्हेें तत्काल हटा लें अन्यथा नगर निगम की टीम ऐसे अवैध निर्माण को हटाने की सख्त कार्रवाई करेगी। समयावधि में अवैध निर्माण को वैध नहीं कराने वालों के खिलाफ नगर निगम अभियान चलाएगा और सख्ती से अवैध निर्माण तोड़े जाएँगे।

Share:

Next Post

अब नए रूप में मिलेगा International Driving License, पहली बार QR Code से हो सकेगी जांच

Fri Mar 25 , 2022
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने जारी किया प्रारूप, देश में जल्द लागू होगी व्यवस्था उज्जैन। देश में जल्द ही अब इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस नए स्वरूप में मिलेगा। यह 12 पेज की एक डायरी के रूप में होगा। इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने प्रारूप तैयार किया है। अभी भी यह […]