इंदौर न्यूज़ (Indore News)

24 नए क्षेत्रों में 31 मरीज, 255 पॉजिटिव

110 पुराने इलाकों में कायम कोरोना… हुकमाखेड़ी, योजना 78, निहालपुरा में मिले स्र्वाधिक 37 मरीज
इन्दौर।  सबसे अधिक कोरोना मरीज मिलने का रिकॉर्ड भी 24 घंटे में बन गया और 255 पॉजिटिव और बढ़ गए हैं। कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10049 हो गई है। 110 पुराने इलाकों में तो कोरोना कायम है ही, जहां लगातार मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। हुकमाखेड़ी, योजना 78 के साथ निहालपुरा जैसे तीन क्षेत्रों में ही सर्वाधिक 37 और मरीज मिले हैं, जबकि 24 नए इलाकों में 31 मरीज पाए गए हैं।
नए इलाकों में तो हालांकि 5 से लेकर 1-1 मरीज ही मिले, लेकिन जो पुराने 110 इलाके हैं उनमें अवश्य मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। निहालपुरा में 11, तो हुकमाखेड़ी में एक साथ 15 और योजना क्र. 78 में भी 11 मरीजों के अलावा महू के छोटा तेली मोहल्ला में 9 और योजना क्र. 71 में 7 मरीजों के अलावा कालिंदीकुंज, छत्रीबाग में 5-5, विजय नगर, सचिदानंद नगर, बिजली नगर, मेघदूत नगर, भगतसिंह नगर, योजना 136, द्वारकापुरी, दीनदयाल उपाध्याय वीणा नगर, खातीवाला टैंक, मालवीय नगर, अनूप नगर, नेहरू नगर, सुदामा नगर, नंदन नगर सहित सिंधी कालोनी, सेंस केम्पस, चंद्रभागा, प्रजापत नगर, कंचनबाग, नंदा नगर, भागीरथपुरा, पंचमूर्ति नगर, बड़ी भमोरी सहित अन्य इलाकों में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।

Share:

Next Post

बिहार : दूध उत्पादकों के आर्थिक समृद्धि का आधार बनेगी देश की दूसरी किसान स्पेशल ट्रेन

Mon Aug 17 , 2020
बेगूसराय । देश के समग्र विकास में लगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार से गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र बेगूसराय को लगातार बड़ा तोहफा मिल रहा है। हाल के वर्षों में तीस हजार करोड़ से अधिक की बड़ी परियोजनाओं का क्रियान्वयन शुरू होने के बाद अब देश के दूसरे किसान स्पेशल ट्रेन […]