देश मध्‍यप्रदेश विदेश

इंदौर जिले के 32 बुजुर्ग यात्री हवाई जहाज से गंगा सागर तीर्थ यात्रा पर रवाना

– अभूतपूर्व उत्साह के धर्ममय वातावरण में रवाना हुआ यात्रियों का जत्था

इंदौर (Indore)। किसी भी शासकीय योजना के क्रियान्वयन (Implementation of government scheme) में इंदौर में शुक्रवार, 16 जून को एक नया इतिहास लिखा (new history was written) गया। यह पहली बार है, जब इंदौर जिले के 32 बुजुर्ग यात्रियों (32 elderly passengers) को शासकीय खर्च पर हवाई जहाज से गंगा सागर तीर्थ यात्रा (Ganga Sagar pilgrimage by plane) पर भेजा गया है। यह तीर्थ यात्री शुक्रवार रात 8.00 बजे इंदौर के देवी अहिल्याबाई अंतरराष्ट्रीय विमानतल से अभूतपूर्व उत्साह और उमंग के धर्ममय वातावरण में हवाई जहाज से रवाना हुए।


विमानतल पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पहुंचकर तीर्थ यात्रियों का पुष्पहारों से स्वागत-सत्कार किया। उन्होंने यात्रियों को शुभकामनाएं दी। यात्रा पर जा रहे बुजुर्गों ने हवाई जहाज से कराई जा रही नि:शुल्क यात्रा के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया। यात्रियों का विधायक रमेश मेंदोला ने भी स्वागत किया।

यह यात्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप करायी जा रही है। मुख्यमंत्री चौहान ने संकल्प लिया था कि बुजुर्गों को अब रेल के साथ हवाई जहाज से भी तीर्थों की नि:शुल्क यात्रा करायी जाएगी।

हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा पर जाने वालों में जय भवानी नगर निवासी कांताबाई शर्मा, रामानंद नगर निवासी कैलाश, माली मोहल्ला निवासी रमा एवं उनके पति रामचंद्र, सर्वहारा नगर निवासी लक्ष्मीबाई, शीलनाथ कैम्प निवासी रामदयाल, चंद्रभागा निवासी प्रमोद कुमार कालभवर तथा उनकी पत्नी इंदु, मोती तबेला निवासी रमेश चंद्र और उनकी पत्नी रूकमणी बाई, द्वारकापुरी के भगवती, समाजवाद नगर की मैनाबाई, पंचमुर्ति नगर निवासी खेत सिंह पटेल और उनकी पत्नी ताराबाई, अम्बेडकर नगर निवासी प्रभुलाल बेंडवाल और उनकी पत्नी गंगाबाई, जग जीवन राम नगर के संघर्ष कुमार वर्मा, छोटी खजरानी की मथुराबाई, खिमलावदा देपालपुर के गजानंद पटेल, खिमलावदा के शंकर लाल और उनकी पत्नी शांतिबाई, बनेड़िया के मोहन लाल, बावलिया खुर्द के मोहन देधलिया, डकाचिया के डुंगर सिंह पटेल और उनकी पत्नी गंगाबाई, बावलिया खुर्द के राधेश्याम चौधरी, शहीद भगत सिंह नगर निवासी सुगनीचंद लाहोरी और उनकी पत्नी गोपी लाहोरी, टीही के अंतर सिंह, हासलपुर के सत्यनारायण ठाकुर तथा आम्बाचंदन के रामेश्वर पांचाल और उनकी पत्नी रामीबाई शामिल है। इनमें अनेक ऐसे बुजुर्ग है, जो अपनी पत्नी के साथ यात्रा पर जा रहे हैं।

यात्रियों ने मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया
यात्रा पर जा रहे बुजुर्ग बेहद उत्साहित और रोमांचित दिखाई दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के लिये मुख्यमंत्री चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया। यात्रियों का कहना था कि हम यह सोच भी नहीं सकते थे, कि कभी हवाई जहाज से यात्रा करेंगे। नि:शुल्क हवाई जहाज से यात्रा होने पर हम बेहद खुश है। मुख्यमंत्री ने हम जैसे बुजुर्गों का ख्याल रखा उनका इसके लिये बहुत-बहुत धन्यवाद।

Share:

Next Post

शनिवार का राशिफल

Sat Jun 17 , 2023
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 05.29, सूर्यास्त 06.52, ऋतु – ग्रीष्म आषाढ़ कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, शनिवार, 17 जून 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]