देश बड़ी खबर

कर्नाटक के कोलार में एक ही कॉलेज के 32 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव

कोलार। कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप (Corona 2nd Wave Outbreak) खत्म ही नहीं हो रहा है। एक दिन की राहत के बाद कोरोना के नए मामलों में फिर से उछाल देखने को मिला है।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 41,965 नए मामले (Corona New Cases) सामने आए हैं और 460 लोगों की मौत (Corona Death) हुई है। कर्नाटक के कोलार में एक ही कॉलेज के 32 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि वह जल्द ही केजीएफ के नूरुन्निसा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज जाएंगे, और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ COVID-19 प्रोटोकॉल का ठीक से पालन नहीं करने के लिए कार्रवाई करेंगे। मंत्री ने कहा कि इस कॉलेज में 32 छात्र संक्रमित हुए हैं और ये सभी केरल से लौटे हैं।


इस बीच, स्वास्थ्य आयुक्त के.वी. त्रिलोक चंद्रा ने कोलार जिला स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश को निर्देश दिया है कि वह कॉलेज प्रबंधन को नोटिस जारी कर संक्रमित छात्रों का ब्योरा मांगे। आयुक्त ने कहा कि केरल, तमिलनाडु या किसी अन्य राज्य के छात्र हाल ही में वहां पहुंचे हैं या नहीं यह पता लगाने के लिए कोलार जिले के सभी नर्सिंग और अन्य शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण किया जाएगा।

डॉ. सुधाकर ने कहा कि “कई लोग शिक्षा, उपचार, आजीविका और विभिन्न अन्य गतिविधियों के लिए हर दिन केरल से दक्षिण कन्नड़, उडुपी के सीमावर्ती जिलों की यात्रा करते हैं। हम ट्रेनों और उड़ानों के माध्यम से आने वाले यात्रियों के अनिवार्य क्वॉरन्टाइन के लिए दिशानिर्देश भी जारी करेंगे, ”उन्होंने कहा।


Share:

Next Post

कलेक्टरों के तबादले अटके, IPS की सूची भी तैयार

Wed Sep 1 , 2021
राज्य शासन ने देर रात जारी की आईएएस की तबादला सूची भोपाल। राज्य सरकार (State Government) ने मंगलवार देर रात 20 आईएएस अफसरों (IAS officers) की तबादला सूची जारी की है, इनमें एक भी कलेक्टर का नाम नहीं है। कलेक्टरों की तबादला सूची फिलहाल अटक गई है। कुछ जिलों को लेकर फिर से चर्चा होगी। […]