भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

46 नगरीय निकायों में 3422 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

भोपाल। अठारह जिलों के 46 नगरीय निकायों में हो रहे आम निर्वाचन के लिये नाम वापसी के बाद 3422 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। कुल 25 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनमें से नगरीय निकाय खुरई में 21 और बम्हनीबंजर, बैहर, महेश्वर और थांदला में एक-एक पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि 46 नगरीय निकायों में 4760 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत हुए। समीक्षा के बाद 227 नाम निर्देशन-पत्र निरस्त किये गये। कुल 1244 नाम निर्देशन-पत्र अभ्यर्थियों ने वापस ले लिये।


अब 3422 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। मतदान 27 सितम्बर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना 30 सितम्बर को सुबह 9 बजे से होगी। सिंह ने बताया है कि कुल वार्डों की संख्या 814, कुल मतदान केन्द्र 1212 और कुल मतदाता 8 लाख 42 हजार 515 हैं। कुल मतदाताओं में 4 लाख 25 हजार 370 पुरूष, 4 लाख 17 हजार 79 महिला और 66 अन्य मतदाता हैं।

Share:

Next Post

एजी रिपोर्ट पर सरकार के गृहमंत्री बोले... कमलनाथ सरकार में हुआ पोषण आहार घोटाला

Sat Sep 17 , 2022
भोपाल। पोषण आहार घोटाला के संदर्भ में आई एजी की रिपोर्ट पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि यह घोटाला कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के समय का है। किस तरह से उन्होंने ठेकेदारों को इसमें घुसाया। इसलिए उन्होंने विधानसभा सत्र में हल्ला मचाया। इसलिए यह धरने पर नहीं पश्चाताप […]