भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

फिजूल खर्ची रोकने और कमाई बढ़ाने पर रहेगा सरकार का जोर

  • आय बढ़ाने को लेकर कलेक्टरों से मांगे आइडिया

भोपाल। राज्य सरकार अगले महीने शुरू होने वाले बजट सत्र में आगामी वित्त वर्ष का बजट पेश करेगी। इसको लेकर वित्त विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बार सरकार का फोकस फिजूल खर्ची रोकने और विभागों की कमाई बढ़ाने पर रहेगा। इस संबंध में वित्त विभाग ने कलेक्टरों से आमदनी बढ़ाने के आइडिया मांगे हैं। आठ फरवरी को इस पर कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस में अधिकारियों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बात करेंगे। सरकार फरवरी के अंतिम सप्ताह में बजट प्रस्तुत कर सकती है। कोरोना संकट से उबर रही अर्थव्यवस्था की वजह से इसके सवा दो लाख करोड़ रुपये से अधिक रहने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए वित्त विभाग केंद्रीय सहायता के अलावा राज्य के संसाधनों से होने वाली आय को बढ़ाने के विकल्पों पर काम कर रहा है। अनुपयोगी संपत्तियों को नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बरसों से लंबित वसूली के लिए समझौता योजना लाई जा रही है। वाणिज्यिक कर विभाग ने ऐसी योजना लागू की है और सहकारिता विभाग भी तैयारी में है। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों से कहा है कि वे उन माध्यमों को खोजें, जिनसे अतिरिक्त आय हो और उनकी निर्भरता राज्य के बजट पर कम से कम हो सके। इसके लिए पशुपालन विभाग ने बड़े स्तर पर जैविक खाद और गैस बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।

Share:

Next Post

किसानों को भड़का रही है कांग्रेस : विष्णुदत्त शर्मा

Sun Jan 31 , 2021
भोपाल। किसानों के नाम पर वामपंथी और कांग्रेस के लोग अराजकता पैदा करने में लगे हुए हैं। जिन राहुल गांधी को यह नहीं पता कि आलू जमीन में पैदा होता है या पेड़ पर लगता है, वो किसानों के आंदोलन में वक्तव्य दे रहे हैं। आजादी के बाद कांग्रेस सबसे अधिक समय तक देश में […]