बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र के कोविड केयर सेंटर्स में नहीं है ऑक्‍सीजन की व्‍यवस्‍था, भर्ती होने से डर रहे मरीज, 72 प्रतिशत खाली है बेड

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना मरीजों (Corona patients) के लिए कोविड केयर सेंटर (Covid Care Centre) खोले गए थे. लेकिन ऑक्सीजन बेड (Oxygen Bed) नहीं होने के कारण गंभीर मरीजों के वहां भर्ती(Admit) होने की गुंजाइश नहीं है और कम गंभीर मरीज़ इस डर से वहां नहीं जा रहे कि अगर तबियत ज़्यादा खराब हो गयी तो पर्याप्त ऑक्सीजन(Oxygen) कहां से मिलेगा.यही वजह है कि इन कोविड केयर सेंटर (Covid Care Centre) में 72 फीसदी बेड खाली (72 percent beds empty) पड़े हैं.
सरकार ने पूरे प्रदेश में कोविड केयर सेंटर (Covid Care Centre) इसलिए खोले थे ताकि जिन लोगों के पास होम आइसोलेशन(Home isolation) के लिए जगह नहीं है वो कोरोना पेशेंट्स (Corona patients) इस सेंटर में रुकें और इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट सकें. यहां गंभीर मरीजों को भर्ती करने का प्रावधान नहीं है इसलिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन तो रखी गईं हैं लेकिन ऑक्सीजन बेड नहीं हैं. बस यही वजह है कि कोरोना से पीड़ित मरीज इन सेंटर में जाने से डर रहे हैं. यही वजह है कि केयर सेंटर्स में 72 फीसदी बेड खाली पड़े हैं.



इतनी बड़ी संख्या में बेड खाली पड़े होने के कारण अब एनएचएम ने सभी कलेक्टर को पत्र लिखा है. एनएचएम ने प्रदेश में पर्याप्त संख्या में कोविड केयर सेंटर बनाए हैं. इसलिए फिलहाल नए सेंटर खोलने की ज़रूरत नहीं है. अगर नए कोविड केयर सेंटर खोलने हैं तो प्रस्ताव बनाकर एनएचएम से इजाजत लेनी होगी.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश की संचालक छवि भारद्वाज ने प्रदेश के सभी कलेक्टर और जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण नवीन कोविड केयर सेंटर खोलने के लिए और उसकी स्वीकृति के लिए दिशा निर्देश दिए गए थे. सार्थक पोर्टल चैक करने पर पता चला कि जिलों में कोविड केयर सेंटर पर्याप्त संख्या में खोले जा चुके हैं. लेकिन इनमें से कुल 16417 बिस्तरों में से केवल 4635 यानि 28% बिस्तर ही भरे हुए हैं.
अब अगर और सेंटर खोलना हैं तो पहले परमिशन लेना होगी. छवि भारद्वाज ने बताया कि दिशा-निर्देश से बाहर जाकर कोविड केयर सेंटर में की जाने वाली अस्थायी नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं जिम्मेदार नहीं होगा.

Share:

Next Post

पद संभालते ही एक्शन में ममता, 29 शीर्ष पुलिस अधिकारियों का किया तबादला

Thu May 6 , 2021
कोलकाता। तीसरी बार मुख्यमंत्री (CM) पद संभालने के कुछ ही घंटों के अंदर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को 29 शीर्ष पुलिस अधिकारियों का तबादला (Transfer) कर दिया। इनमें से अधिकतर को विधानसभा चुनावों (Assembly elections) से पहले निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने तैनात किया था। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो (TMC) ने निर्वाचन आयोग की […]