बड़ी खबर राजनीति

मनसे में राज ठाकरे से नाराज 35 पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) (Maharashtra Navnirman Sena (MNS)) अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thakrey) की ओर से मस्जिदों से लाउडस्पीकर (loudspeakers from mosques) निकालने की चेतावनी देने के बाद उनकी पार्टी के 35 पदाधिकारियों (35 office bearers of the party) ने मनसे की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

मनसे प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने कहा कि मनसे अपनी भूमिका पर अडिग रहेगी और 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर न हटाए जाने पर हर मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करवाएगी।


राज ठाकरे ने ठाणे में हुई सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें किसी भी धर्म से नाराजगी नहीं है। सभी धर्म के लोगों को अपने घर में ही उनके इष्ट देवता की पूजा-अर्चना करनी चाहिए, लेकिन मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों में अजान कर लोगों को तकलीफ देते हैं, इसलिए 3 मई तक सभी लाउडस्पीकर खुद उतर जाने चाहिए अन्यथा मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।

राज ठाकरे के इस वक्तव्य से नाराज होकर मनसे के कल्याण राज्य सचिव इरफान शेख ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस बार इरफान शेख ने भी फेसबुक पर एक इमोशनल पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के लिए आखिरी ‘जय महाराष्ट्र’ है ..!”,

इसके बाद इरफान शेख की तरह मनसे के महासचिव फिरोज पी. खान के साथ, मुंबई और मराठवाड़ा डिवीजनों के कुल 35 मुस्लिम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। फिरोज खान के हस्ताक्षर वाले त्याग पत्र में इन सभी पदाधिकारियों के नामों की सूची का उल्लेख किया गया है। इसमें सचिव, नगर अध्यक्ष, पदाधिकारियों में मीडिया प्रमुख, जिला सचिव, परिवहन सेना के उपाध्यक्ष समेत कई अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारी शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

खरगौनः तेजी से सामान्य हो रही स्थित, पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में निकाला फ्लैग मार्च

Sat Apr 16 , 2022
– वापस लौट रहा है खरगोन का सौहार्दपूर्ण वातावरणः संभागायुक्त डॉ. शर्मा इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगौन शहर (Khargone city) में रामनवमी के दिन उत्पन्न हुई तनाव की स्थिति अब तेजी से सामान्य हो रही है। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आईजी राकेश गुप्ता के साथ निरंतर शहर के संवेदनशील क्षेत्रों का […]