उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उन्हेल जावरा मार्ग पर 37 ब्लैक स्पाट, अब तक हो चुकी हैं कई मौतें

  • पिछले दिनों छोटे बच्चों का स्कूली वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ था तथा 7 बच्चों की हुई थी मौत-सांसद फिरोजिया ने उठाया मामला-फोरलेन करने की मांग

उज्जैन। उन्हेल जावरा मार्ग खतरनाक बना हुआ है और इस पर आए दिन दुर्घटना होती है लेकिन सांसद अनिल फिरोजिया ने जागरूकता का परिचय देते हुए इस पूरे मामले को लोकसभा में उठाया है और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से पूरे मार्ग को फोरलेन करने की मांग की है। उन्हेल जावरा मार्ग हादसों का रास्ता बना हुआ है और इस मार्ग पर कुल 37 ब्लैक स्पॉट हैं जहाँ आए दिन दुर्घटनाएँ होती हैं। कुछ समय पहले उक्त मार्ग पर स्कूली वाहन टकरा गया था और 7 बच्चों की मौत हो गई थी। उक्त मार्ग को फोरलेन करने की मांग को लेकर यह मुद्दा सांसद अनिल फिरोजिया ने संसद में उठाया है।



सांसद अनिल फिरोजिया ने संसद के बजट सत्र में उन्हेल-जावरा मार्ग को फोरलेन करने का मुद्दा उठाया है। सांसद फिरोजिया ने बताया कि उक्त मार्ग पर आए दिन हादसे होते हैं और यह मार्ग अत्यंत संकरा हो चुका है। इस मार्ग पर 37 ब्लैक स्पॉट हैं जहाँ दुर्घटना होती ही है। कुछ माह पहले स्कूली बच्चों से भरा तूफान वाहन टकराने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी और तरह की घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में उक्त मार्ग को फोरलेन करना बहुत जरुरी हो गया है।

Share:

Next Post

श्रेयांसनाथ राजेन्द्र सूरी ज्ञान मंदिर पर ध्वजा फहराई

Sun Feb 12 , 2023
उज्जैन। श्रेयांसनाथ राजेंद्र सूरी जैन ज्ञान मंदिर में गत दिवस पांचवां ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रचार मंत्री राजेंद्र पगारिया एवं राजेंद्र पटवा ने बताया कि श्रेयांसनाथ राजेंद्र सूरी जैन ज्ञान मंदिर नयापुरा का ध्वजारोहण कार्यक्रम साध्वी डॉ. प्रीति दर्शना श्रीजी मसा आदि ठाणा 7 की मौजूमदगी में आयोजित किया गया। ध्वजा का भव्य चल समारोह […]