उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

21 लाख दीपक लगाने के अभियान में तेजी.. महाशिवरात्रि पर बनेगा विश्व रिकार्ड

उज्जैन। महाशिवरात्रि पर उज्जैन में विश्व रिकार्ड बनेगा और धर्म क्षेत्र में यह पहली बार होगा जब देश में किसी तीर्थ स्थान पर 21 लाख दीपक लगाए जाएँगे जिसकी तैयारियाँ चल रही है तथा इस पूरे कार्यक्रम को शिव ज्योति अर्पणम नाम दिया गया है। नए कलेक्टर द्वारा पूरे अभियान की समीक्षा बैठक ली जा रही है और विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियाँ दी गई है। नगर निगम के अमले को संपत्ति कर अभियान से निपटने के बाद इस अभियान में लगाया जा रहा है और नगर निगम को संसाधन जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा 100 से अधिक संस्थाओं को दीपक लगाने के कार्य में आगे लाया गया है।


इस संबंध में कलेक्टर ने सामाजिक संस्थाओं की बैठक भी ली थी और पूरे देश में 21 लाख दीपक उज्जैन में लगाने का प्रचार भी किया जा रहा है तथा माना जा रहा है कि इसके बाद बड़ी संख्या में लोग पहुँचेंगे। प्रत्येक शिवरात्रि पर दो से तीन लाख लोग बाहर से आते हैं लेकिन इस बार 5 लाख लोग पहुँच सकते हैं तथा विभिन्न स्थानों पर नई पार्किंग भी बनाई जा रही है। इसे लेकर भी अधिकारियों ने शासकीय जमीनों का निरीक्षण दो दिन पूर्व किया था।

Share:

Next Post

उन्हेल जावरा मार्ग पर 37 ब्लैक स्पाट, अब तक हो चुकी हैं कई मौतें

Sun Feb 12 , 2023
पिछले दिनों छोटे बच्चों का स्कूली वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ था तथा 7 बच्चों की हुई थी मौत-सांसद फिरोजिया ने उठाया मामला-फोरलेन करने की मांग उज्जैन। उन्हेल जावरा मार्ग खतरनाक बना हुआ है और इस पर आए दिन दुर्घटना होती है लेकिन सांसद अनिल फिरोजिया ने जागरूकता का परिचय देते हुए इस पूरे मामले को […]