उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

श्रेयांसनाथ राजेन्द्र सूरी ज्ञान मंदिर पर ध्वजा फहराई

उज्जैन। श्रेयांसनाथ राजेंद्र सूरी जैन ज्ञान मंदिर में गत दिवस पांचवां ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रचार मंत्री राजेंद्र पगारिया एवं राजेंद्र पटवा ने बताया कि श्रेयांसनाथ राजेंद्र सूरी जैन ज्ञान मंदिर नयापुरा का ध्वजारोहण कार्यक्रम साध्वी डॉ. प्रीति दर्शना श्रीजी मसा आदि ठाणा 7 की मौजूमदगी में आयोजित किया गया। ध्वजा का भव्य चल समारोह नयापुरा स्थित गिरिया परिवार के निवास से प्रारंभ हुआ जो नयापुरा ज्ञान मंदिर पहुंचा। यहाँ विधिकारक हेमन्त वेदमूथा द्वारा स्नात्र पूजन, सत्तरभेदी पूजा एवं विधि पूर्वक ध्वजारोहण का विधान करवाया गया। बहु परिषद द्वारा आकर्षक रांगोली, महिला परिषद द्वारा दीप सज्जा, नवयुवक एवं तरुण परिषद द्वारा विहार सेवा का लाभ लिया गया।


शाम को 108 दीपक से परमात्मा की आरती की गई। कार्यक्रम में श्रीसंघ अध्यक्ष सुरेश पगारिया, राजमल चत्तर, विजय गादिया, कपिल सकलेचा, प्रकाश गादिया, मुकेश रांका, पारस जैन विधायक, रजत मेहता पार्षद, अतुल चत्तर, राजेश पगारिया, प्रवीण गादिया, राहुल सकलेचा, आनंद चत्तर, दीपेश सकलेचा, सौरभ संघवी, सौरभ चोरडिय़ा, नीलेश संघवी, परिषद अध्यक्ष योगेश पगारिया, गजेन्द्र सकलेचा, आशीष चत्तर आदि का सराहनीय सहयोग रहा। ध्वजा रोहण समारोह में प्रवचन देते हुए साध्वी रत्ना डॉ. प्रीति दर्शना श्रीजी मसा द्वारा जिनवाणी के माध्यम से धन के तीन कंलक एवं प्रभु से मिलन के चार सूत्रों को समझाते हुए फरमाया कि पैसे और प्रभु की राशि एक है किंतु हम प्रभु कि अपेक्षा पैसे को महत्व देते है।

Share:

Next Post

लोक अदालत में 5649 प्रकरणों का हुआ निराकरण..बड़ी संख्या में लोग पहुँचे

Sun Feb 12 , 2023
समझौते के बाद पति-पत्नी फिर मिले-14.57 करोड़ के अवॉर्ड पारित उज्जैन। वर्ष की पहली नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को हुआ। इसमें 11 हजार से अधिक प्रकरण रखे गए। अभिभाषकों ने कल नेशनल लोक अदालत में असहयोग किया। बावजूद इसके वकीलों के असहयोग के बावजूद लोक अदालत में 5649 प्रकरणों का निराकरण हुआ और […]