उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

इस साल 6400 हितग्राहियों को दिया 37 करोड़ का लोन

उज्जैन। विक्रम कीर्ति मन्दिर में राज्य स्तरीय रोजगार मेला कार्यक्रम के अन्तर्गत उज्जैन जिले के 6400 हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत 37 करोड़ रुपये के ऋण विभिन्न बैंकों द्वारा दिये गये। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, विवेक जोशी, बहादुरसिंह बोरमुंडला, कलेक्टर आशीष सिंह, सीईओ जिला पंचायत अंकिता धाकरे, नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता आदि मौजूद थे।



जिन्होंने रीवा में आयोजित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब वर्ग के बच्चे भी पढ़-लिखकर जीवन में जो बनना चाहें, बन सकेंगे तथा उन्हें रोजगार के नये अवसर प्रदाय किये जायेंगे। आने वाले दिनों में स्व-सहायता समूह को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ा जायेगा। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा मंच से प्रतीकात्मक स्वरूप हितग्राहियों को उद्यम क्रान्ति और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत स्वीकृत ऋण के चेक प्रदाय किये गये।

Share:

Next Post

तपोभूमि से कार्तिक मेला तक निकलेगी बाइक रैली

Thu Mar 31 , 2022
5000 मोटरसाइकिल निकालने का लक्ष्य-कल शाम तक 700 बाइक का हो पाया पंजीयन उज्जैन। गुड़ी पड़वा पर उज्जैन का गौरव दिवस मनेगा। इस अवसर पर प्रशासन और भाजपा मिलकर एक बड़ी बाइक रैली निकालने की तैयारी कर रहे हैं। तपोभूमि से लेकर कार्तिक मेला मैदान तक यह बाइक रैली निकलेगी। इसमें 5 हजार मोटर सायकल […]