उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

इनकम टैक्स की टीम हवाला कारोबारी को इंदौर ले गई

  • पूछताछ में सर्राफा कारोबारियों के नाम कबूले-दोबारा पूछताछ के लिए बुलाएगी पुलिस-पुलिस को समझ नहीं आ रहा किस धारा में करे प्रकरण दर्ज

उज्जैन। उज्जैन में हुए आधा करोड़ से अधिक के हवाला कारोबार के मामले में हवाला कारोबारी जैन को पुलिस ने बुधवार को इंदौर आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया है। यहां दिनभर उससे आयकर के अधिकारियों ने हवाला के अवैध धन को लेकर पूछताछ की। उज्जैन के कुछ सर्राफा कारोबारियों के नाम लक्की ने कबूल किए हैं जो हवाला से जुड़कर धन का अवैध हस्तांतरण करते हैं। गौरतलब है कि बोतल में जीएसटी लागू होने के बाद उज्जैन में भी बड़े स्तर पर हवाला कारोबार के माध्यम से व्यापारी धन का हस्तांतरण कर रहे हैं। इसी के चलते पिछले डेढ़ साल से उज्जैन में हवाला कारोबार के जरिए करोड़ों का लेनदेन देशभर में किया जा रहा है। 55.75 करोड़ रुपए बरामद होने के बाद पुलिस और आयकर विभाग हवाला को लेकर सक्रिय हुए हैं हालांकि इसके पहले से उज्जैन में हवाला कारोबार फलफूल रहा है। इस मामले में गिरफ्तार लक्की ने ही पुलिस के समक्ष कबूल किया है कि इसके पहले भी दो बार क्रमश: 32 लाख एवं उनके 22 लाख रुपए महाराष्ट्र और गुजरात में हवाला किए गए हैं। सीएसपी विनोद मीणा ने बताया पुलिस इस मामले में कोई एक्शन नहीं ले पाएगी। आरोपी लक्की को आयकर विभाग इंदौर को सौंप दिया गया है। जब आयकर विभाग लक्की को पूछताछ के बाद छोड़ देगा इसके बाद उज्जैन पुलिस पुलिस दोबारा लकी को पूछताछ के लिए बुलाएगी।



क्या है हवाला करोबार, क्या होता असर ..उज्जैन के साथ तहसीलों में भी धंधा
हवाला कारोबार क्या है? यह किनके बीच होता है? इसमें कौन लोग शामिल होते हैं? यह कैसे काम करता है? हवाला, धन हस्तांतरण की अवैध एवं अनौपचारिक प्रणाली है, जो धन लेने-देने वाले दलालों के एक बहुत बड़े नेटवर्क के रूप में काम करती है। दरअसल, हवाला का पूरा काम इस नेटवर्क के विश्वास एवं कार्यकुशलता पर आधारित होता है। बैंकिंग और टैक्स सहित जीएसटी बचाने के लिए कारोबारी हवाला करते हैं। जिसमें एजेंट के माध्यम से सीधे नगद धन को एक से दूसरे राज्यों और देशों में भेजा जाता है। इसमें पाने वाले और देने वाले दोनों के ही लेनदेन का कोई रिकार्ड नहीं होता लेकिन हवाला कारोबारी एजेंट के माध्यम से लाखों करोड़ों का हस्तांतरण करते हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था इसके नकारात्मक पहलुओं से अंदर तक प्रभावित होती है। हवाला करोबार देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर सकता है। भारतीय राजनीति में भी हवाला कांड के चलते भूचाल आ चुका है।

Share:

Next Post

जुम्मे की नमाज से पहले यूपी में अलर्ट

Thu Jun 16 , 2022
लखनऊ । पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ (Against Profet Mohammad) टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन के बीच (Amidst Protests over Remarks) कई जिलों में हिंसा भड़कने के बाद (After Violence broke out in Many Districts) उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) शुक्रवार की नमाज से पहले (Before Friday Prayers) अलर्ट पर है (Is On Alert) । कानून-व्यवस्था […]