उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सर्वेक्षण से पहले स्वच्छता प्रचार पर जोर, वाहन रवाना किया

उज्जैन। अगले हफ्ते स्वच्छता सर्वेक्षण करने बाहर से टीमें आएँगी। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कल स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के प्रचार हेतु नगर निगम द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बुधवार को कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा एवं नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता द्वारा स्वच्छता जनजागरूकता हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर ग्रांड होटल से रवाना किया गया। प्रचार वाहन प्रात: 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक शहर के मार्गों पर घूमेगा एवं स्वच्छता तथा उज्जैन शहर को सुंदर ओर नंबर वन बनाने हेतु लोगों से अपील करेगा।


राज्य कर्मचारी संघ के दिलीप चौहान एवं इंजी. एसोसिएशन द्वारा बताया कि प्रचार वाहन सम्पूर्ण शहर में स्वच्छता का संदेश देकर उज्जैन शहर को नंबर वन बनाने हेतु जनजागरण करेगा। इस अवसर पर अपर आयुक्त मनोज पाठक, आशीष पाठक, राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोहर गिरी के साथ ही अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Share:

Next Post

इस साल 6400 हितग्राहियों को दिया 37 करोड़ का लोन

Thu Mar 31 , 2022
उज्जैन। विक्रम कीर्ति मन्दिर में राज्य स्तरीय रोजगार मेला कार्यक्रम के अन्तर्गत उज्जैन जिले के 6400 हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत 37 करोड़ रुपये के ऋण विभिन्न बैंकों द्वारा दिये गये। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, विवेक जोशी, बहादुरसिंह बोरमुंडला, कलेक्टर आशीष सिंह, सीईओ जिला पंचायत अंकिता धाकरे, नगर निगम आयुक्त […]