भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मध्यप्रदेश के 39 IPS Officer होंगे प्रमोट

  • 4 एडीजी, आईजी और डीआईजी की प्रमोशन के लिए भेजा गया प्रस्ताव

भोपाल। मप्र में 39 आईपीएस अफसरों को प्रमोट किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने तैयारी कर ली है। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दिया गया है। जहां होने वाली विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में इन नामों पर विचार कर प्रस्ताव पर मुहर लगाई जाएगी। उसके बाद अधिकारियों को एडीजी, आईजी और डीआईजी के पदों पर प्रमोशन दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने एडीजी के छह, आईजी के 13 और डीआईजी के 20 पदों का प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दिया है। वहां से हरी झंडी मिलते ही डीपीसी की बैठक होगी। एडीजी पद पर प्रमोट होने वालों में 1998 बैच के विवेक शर्मा और साजिद फरीद शापू होंगे। इसी बैच के अंशुमान यादव केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। आईजी के लिए 2005 बैच के नाम पर विचार होगा। इस बैच में दो ही अधिकारी सुशांत कुमार सक्सेना और डॉ. आशीष हैं। डीआईजी पद पर प्रमोशन के लिए 2009 बैच के नाम आएंगे। इस बैच में 27 अधिकारी हैं, जबकि पद 20 हैं। इसी तरह सलेक्शन ग्रेड के लिए 2010 बैच के नाम लिए जाएंगे। 1998 बैच में अंशुमान को प्रोफार्मा पदोन्नति मिलेगी। शासन की कोशिश है कि नवंबर में ही डीपीसी हो जाए। एडीजी, आईजी और डीआईजी के साथ सलेक्शन ग्रेड को प्रमोशन एक जनवरी 2023 की सूरत में मिलना है।



10 अफसर बनेंगे आईपीएस
वहीं राज्य पुलिस सेवा के 10 अफसर अब आईपीएस बनेंगे। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने प्रस्ताव तैयार कर गृह विभाग को भेज दिया है। गृह विभाग परीक्षण के बाद प्रस्ताव को यूपीएससी भेजेगा। राज्य के पास आईपीएस के 10 पद हैं। पुलिस हेड क्वार्टर ने 1996 बैच के पुलिस अधिकारियों के नाम भेजे हैं। इनमें निम्न अधिकारी शामिल हैं। पीएचक्यू ने प्रकाश चंद परिहार, विनोद कुमार सिंह, मनीष खत्री, राजेश कुमार त्रिपाठी, वीरेंद्र जैन, देवेंद्र कुमार पाटीदार, रायसिंह नरवरिया, रामसरन प्रजापति, सुंदर सिंह के कनेष, अरुण कुमार मिश्रा, राजेश व्यास, पदमविलोचन शुक्ला, सुधीर कुमार अग्रवाल, पंकज कुमार पांडे, अजय पांडे, डॉ संजय कुमार अग्रवाल, दिलीप कुमार सोनी, सीताराम ससत्या, अवधेश प्रताप सिंह बागरी, राजेंद्र कुमार वर्मा, अमृत मीणा, विक्रांत मुराब, सुरेंद्र कुमार जैन, आशीष खरे और राजेश रघुवंशी के नाम भेजें हैं।

Share:

Next Post

सुनी सुनाई : क्वीन ऑफ करप्शन

Tue Nov 15 , 2022
प्रदेश के प्रशासनिक गलियारों में एक लेडी अधिकारी का नाम चर्चा में है। असल में लेडी अधिकारी के नाम की चर्चा किसी नवाचार या किसी उत्कृष्ट कार्य को लेकर नहीं हो रही है, बल्कि उन पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर हो रही है। हाल ही में राजधानी से रुखसत होकर मालवा के […]