देश राजनीति

मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा के 4 दिन कम

राजस्थान में ज्यादा समय तक रहेगी यात्रा, आज खंडवा से इंदौर तक का दौरा

इंदौर। संजीव मालवीय। अगले महीने प्रदेश में आने वाली राहुल गांधी (Rahu Gandhi) की यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अब 16 दिन की बजाय मात्र 12 दिन ही प्रदेश में रहेगी। राहुल गांधी की टीम और दिल्ली से ये निर्देश दिए गए हैं कि ऐसा रूट तैयार किया जाए कि यात्रा 14 दिन में मध्यप्रदेश से राजस्थान पहुंच जाए। राजस्थान में यात्रा का समय बढ़ाया जाएगा। इसको लेकर कल से प्रदेश कांग्रेस ने प्रमुख नेताओं को रूट पर भेजा है, जिन्होंने कल से दौरा शुरू कर दिया है। आज ये नेता शाम तक इंदौर पहुंचेंगे और स्थानीय नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।

दिवाली निपटते ही कांग्रेस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां तेज कर दी हैं। यात्रा अभी तेलंगाना पार कर रही है और इसके बाद महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी। महाराष्ट्र में इच्छापुर बार्डर से यह यात्रा मध्यप्रदेश की सीमा में आएगी। वहां से बुरहानपुर, खंडवा, सनावद, सिमरोल, इंदौर, उज्जैन, आगर-मालवा होते हुए यह यात्रा सुसनेर के रास्ते राजस्थान पहुंच जाएगी। अभी यात्रा की प्रदेश में प्रवेश की तारीख तय नहीं है, लेकिन नवम्बर के अंतिम सप्ताह की शुरुआत में यह यात्रा आ सकती है। इंदौर में दिसम्बर के पहले सप्ताह में यात्रा आएगी। एक रात यह यात्रा इंदौर में रहेगी और फिर यहां से रवाना हो जाएगी। पहले प्रदेश में 16 दिन का कार्यक्रम तय करना था, लेकिन कल रूट का दौरा करने निकले नेताओं को निर्देश मिले कि अब 12 दिन के हिसाब से रूट तय किया जाए। इसलिए अब 4 दिन कम करके रूट तय किया जा रहा है। कल भोपाल से पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, सज्जनसिंह वर्मा, मुकेश नायक, विधायक रवि जोशी, इंदौर के संगठन प्रभारी महेन्द्र जोशी और युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया रूट का दौरा करने रवाना हुए। कल वे बुरहानपुर से खंडवा पहुंचे थे और आज इंदौर पहुंचकर स्थानीय नेताओं से चर्चा करेंगे। किस-किस को क्या व्यवस्था दी जाना है, यह तय किया जाएगा।


इवेन्ट कंपनी के पास व्यवस्था

यात्रा जहां-जहां जा रही है, वहां इवेन्ट कंपनी उनके ठहरने और भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं देख रही है। स्थानीय नेताओं को केवल जगह उपलब्ध कराना है और राजनीतिक कार्यक्रम तय करना है।

118 भारत यात्री शामिल

यात्रा में  गांधी के साथ 118 भारत यात्री पैदल चल रहे हैं, वहीं स्टॉफ मिलाकर कुल 200 लोग गांधी के साथ हैं।

कंटेनरों में रहने की व्यवस्था

दौरा करने वाले नेताओं को कंटेनरों के ठहरने की व्यवस्था भी करना है, जो किसी भी शहर से बाहर होगी। राहुल खुद कंटेनर में ठहरते हैं, जिसे एसपीजी घेरे रहती है।

Share:

Next Post

राष्ट्रमंडल महासचिव ने सदस्य देशों के साथ UPI तकनीक पर भारत की तारीफ, जानिए वजह

Fri Oct 28 , 2022
वाशिंगटन। एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) पेमेंट के प्रस्ताव वाले कदम पर भारत की सराहना की गई है। राष्ट्रमंडल महासचिव पेट्रीसिया स्कॉटलैंड ने इस कदम को परिवर्तनकारी बताते हुए अन्य सदस्य देशों के साथ अपनी यूपीआई तकनीक साझा करने के भारत के प्रस्ताव का स्वागत किया है। दरअसल, भारत ने 12 अक्टूबर को कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ […]