इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ग्रामीण क्षेत्र के 4 मंडल प्रभारियों को हटाया

  • प्रभारियों को हटाकर दूसरे नेताओं को दी जवाबदारी, विधानसभा प्रभारियों को भी सक्रिय होने की ताकीद

इन्दौर। भाजपा ने 2023 के चुनाव को देखते हुए पार्टी में सर्जरी करना शुरू कर दिया है। जो पदाधिकारी समय नहीं दे पा रहे हैं या निष्क्रिय हैं, उन्हें पद से हटाकर दूसरों को उनकी जवाबदारी सौंपी जा रही है, ताकि वे संगठन को रिजल्ट दे सके। इसी को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के 4 मंडल प्रभारियों को हटाया गया है।

जिला भाजपा ने काफी समय पहले ही मंडल और मोर्चा-प्रकोष्ठ प्रभारियों की नियुक्ति कर दी थी, ताकि संगठन से मिले कामों का फीडबैक मिलता रहे, जबकि शहर की इकाई ने रविवार को ये नियुक्तियां कीं। रविवार को जिला भाजपा की कार्यसमिति की बैठक भी थी, जिसमें शामिल बड़े नेताओं ने पदाधिकारियों से स्पष्ट कह दिया कि वे अगर काम कर सकते हैं तो ही पद पर बने रहें, नहीं तो वे अपना पद छोड़ दें या फिर पार्टी उनके स्थान पर किसी दूसरे की नियुक्ति कर देगी। जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर ने चार दिन पहले ही चार मंडल प्रभारियों को हटाकर इसके संकेत पहले ही दे दिए थे।


इनमें सांवेर मंडल के प्रभारी मुकेश सुरा के स्थान पर विशाल राठी, महूगांव मंडल प्रभारी गेंदालाल जाधव की जगह सुभाष पाटीदार, सिमरोल मंडल के सुभाष महोदय की जगह विजय पाटीदार, कोदरिया में रामकिशोर शुक्ला की जगह गुमानसिंह को प्रभारी बनाया है। एक अन्य मंडल के प्रभारी को भी हटाया जाना है। सोनकर ने चारों विधानसभाओं के प्रभारियों से भी कहा कि वे भी लगातार प्रवास करके बैठकें लें और संगठन की गतिविधियों का फीडबैक दें। चूंकि 2023 में चुनाव हैं। सोनकर का इशारा निष्क्रिय विधानसभा प्रभारियों की ओर था। इसके साथ ही कुछ जिला पदाधिकारी भी लगातार बैठकों में अनुपस्थित रहते हैं, उनको लेकर भी सोनकर ने बातों ही बातों में चेतावनी दे डाली। बैठक में संगठन प्रभारी रघुनाथसिंह भाटी और राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार भी मौजूद थीं। पाटीदार ने भी संगठन ने जो हमें जवाबदारी दी हैं और हम पार्टी की गतिविधि में नहीं आ रहे हैं और सहयोग नहीं कर रहे हैं तो हमारी कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगने जैसा ही है। संगठन प्रभारी भाटी ने भी कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने के लिए कहा।

Share:

Next Post

यूक्रेनी बल ने पार की ओस्किल नदी, एटमी संयंत्र के पास गिरा रूसी रॉकेट

Tue Sep 20 , 2022
कीव। रूसी सेना को पीछे कर यूक्रेनी बल ने अब ओस्किल नदी को पार कर लिया है। वह पूर्वी दोनबास में रूस के कब्जे वाले बलों पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। इस बीच, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने संकल्प लिया कि अपने खोए क्षेत्रों को दोबारा हासिल करने में कोई कमी नहीं […]