इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर में रविवार को 4 घंटे बत्ती गुल

खंडवा रोड , डेलीकालेज, बायपास पर

बिजली उपकरणों की सांसें फूलीं

इंदौर।  लगातार बारिश के चलते बिजली के तार, कंडक्टर, जंपर लूज (Wire, Conductor, Jumper Loose) हो रहे हैं। बिजली इंजीनियरों (electrical engineers)ने कैमरों के माध्यम से ऐसे स्थानों को चिह्नित किया है, जहां पर बिजली उपकरण स्पार्किंग  कर रहे हैं और यह कभी भी हलके से हवा के झोंके या तेज बारिश में फॉल्ट (fault) हो सकते हैं। इनको दुरुस्त करने के लिए रविवार को 4 घंटे का शटडाउन शहर में रहेगा, जिसके कारण हजारों उपभोक्ताओं को रविवार के दिन अंधेरे का सामना करना पड़ेगा


बिजली की ट्रांसमिशन कंपनी (transmission company) ने पहली बार रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन लिया है। ट्रांसमिशन और बिजली  कंपनी के इंजीनियरों ने बिजली के तार, जंपर, बस बार, आइसोलेटर आदि को कैमरों के माध्यम से जांचा था, जिसमें पाया गया कि खंडवा रोड, कस्तूरबाग्राम, अन्नपूर्णा, डेली कॉलेज, बिजलपुर, पालदा इंडस्ट्री एरिया, बायपास, कनाडिय़ा, हरसोला, कंपेल, इंदिरा काम्प्लेक्स, दतोदा, तिल्लौर आदि क्षेत्रों में बिजली उपकरण बस बार में दिक्कत आ रही है। इसलिए रविवार को तकरीबन 60000 से ज्यादा उपभोक्ताओं के यहां बिजली सप्लाई बंद कर यहां की बिजली लाइनों, उपकरणों को दुरुस्त  किया जाएगा। कार्यपालन यंत्री डीके तिवारी ने बताया कि पहली बार इतने बड़े स्तर पर ट्रांसमिशन कंपनी के साथ मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है, ताकि शहर एवं शहरी सीमा से लगे बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सप्लाई मिल सके।

इधर ट्रांसफार्मर के बुश खराब

शुक्रवार को बर्फानीधाम, रोबोट चौराहा, श्रद्धाश्री कॉलोनी में लगातार बारिश के चलते ट्रांसफार्मर में दिक्कत आ गई, जिससे क्षेत्र के 2000 लोगों को सुबह 11बजे से शाम 5 बजे तक अंधेरे का सामना करना पड़ा। हालांकि बीच-बीच में बिजली आती रही, लेकिन सैकड़ों उपभोक्ता ऐसे थे, जहां पर अंधेरा रहा। बारिश के चलते ट्रांसफार्मर के बुश खराब हो गए थे, जिसके कारण शुक्रवार को सप्लाई में दिक्कत आई। बिजली कर्मचारियों ने तत्काल इसे दुरुस्त किया।

 

Share:

Next Post

दोपहर आने वाली इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें रात 3.10 बजे इंदौर पहुंचीं

Sat Sep 17 , 2022
टीमों के आने में आयोजकों का भारी मिस मैनेजमेंट सामने आया, कानपुर में विमान के खराब होने पर खिलाडिय़ों को बस से लखनऊ ले गए वहां से भी लेट हुई फ्लाइट इन्दौर। इंदौर (Indore) में आज से शुरू होने वाली रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरिज (road safety world series) में शामिल होने के लिए आ रही […]