इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दोपहर आने वाली इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें रात 3.10 बजे इंदौर पहुंचीं

टीमों के आने में आयोजकों का भारी मिस मैनेजमेंट सामने आया, कानपुर में विमान के खराब होने पर खिलाडिय़ों को बस से लखनऊ ले गए वहां से भी लेट हुई फ्लाइट

इन्दौर। इंदौर (Indore) में आज से शुरू होने वाली रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरिज (road safety world series) में शामिल होने के लिए आ रही इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमों के खिलाडिय़ों (England and South Africa teams players) और कुछ न्यूजीलैंड खिलाडिय़ों (New Zealand players) को कल दोपहर से रात तक परेशान होना पड़ा। टीमों को कल कानपुर से दोपहर 3.30 बजे इंदौर आना था, लेकिन कानपुर में विमान खराब हो जाने के कारण खिलाडिय़ों को बस से कानपुर से लखनऊ ले जाया गया और लखनऊ से रात 3.10 बजे खिलाड़ी विशेष विमान से इंदौर पहुंचे। तडक़े खिलाड़ी होटल पहुंचे और आज खिलाडिय़ों को मैच भी खेलना है। इस दौरान खिलाडिय़ों के आने को लेकर आयोजकों का भारी मिस मैनेजमेंट (miss management) सामने आया है।


विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमों के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम के कुछ खिलाडिय़ों को लेकर कल दोपहर 3.30 बजे इंडिगो का विशेष विमान कानपुर से इंदौर आना था। इसके लिए एयरपोर्ट पर अनुमति भी ली गई थी, लेकिन दो बार इस फ्लाइट के समय को आगे बढ़ाया गया।

बताया गया कि कानपुर में खिलाड़ी विमान में सवार भी हो चुके थे, लेकिन विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण सभी को विमान से उतारा गया। पहले तो विमान के सुधार की कोशिश की गई, लेकिन काफी देर बाद भी जब विमान नहीं सुधर पाया तो आयोजकों ने इंडिगो से दूसरा विमान उपलब्ध करवाने को कहा। कंपनी ने लखनऊ में दूसरा विमान उपलब्ध करवाने की बात कही। इस पर सभी खिलाडय़ों को बस से कानपुर से लखनऊ ले जाया गया। रात को खिलाड़ी जब लखनऊ पहुंचे तो यहां भी विमान उपलब्ध नहीं था। कहा गया कि रात 12.30 बजे विमान लखनऊ से रवाना होगा और 1.40 बजे इंदौर पहुंचेगा, लेकिन यह विमान भी रात 2.05 बजे रवाना होकर 3.10 बजे इंदौर पहुंचा।

तडक़े होटल पहुंचे खिलाड़ी, पूरी रात खुला रहा एयरपोर्ट

विमान के इंदौर आने को लेकर एयरपोर्ट पर कई बार समय और स्थान बदलने की जानकारी दी गई। पहले जहां तीन से चार बार विमान के कानपुर से इंदौर आने का समय बदला गया, वहीं बाद में लखनऊ से इंदौर आने के लिए भी यही स्थिति बनी। इसके लिए विमानतल को पूरी रात खुला रखना पड़ा। 3.10 बजे विमान के उतरने के बाद खिलाड़ी पौने चार बजे तक एयरपोर्ट से बाहर निकल सके और साढ़े चार बजे तक होटल पहुंचे।

कल दोपहर से आज सुबह तक परेशान होने के बाद आज खेलना है मैच

तडक़े अपने होटल पहुंचे खिलाड़ी कल दोपहर से परेशान हो रहे हैं, जबकि आज इस फ्लाइट से आए कुछ न्यूजीलैंड के खिलाडिय़ों को दोपहर 3.30 बजे बांग्लादेश से और इंग्लैंड के खिलाडिय़ों को शाम 7.30 बजे वेस्टइंडीज से मुकाबला करना है। कल दोपहर से आज सुबह तक परेशान होने के कारण खिलाड़ी आराम भी नहीं कर पाए हैं।

लखनऊ में व्यवस्था थी तो उसे कानपुर क्यों नहीं भेजा

अगर इंडिगो का विमान कानपुर में खराब हो गया था और इंडिगो  के पास लखनऊ में दूसरे विमान की व्यवस्था थी तो उस विमान को लखनऊ से कानपुर क्यों नहीं लाया गया। अगर ऐसा होता तो खिलाड़ी कानपुर में ही आराम करते और विमान आने पर कानपुर से ही इंदौर आ जाते। खिलाडिय़ों को बस से सफर करने और एयरपोर्ट पर इंतजार करने में इतना परेशान नहीं होना पड़ता।

परसो भी कानपुर से आए थे सचिन सहित छह देशों के खिलाड़ी

होलकर स्टेडियम में आज से शुरू होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज में शामिल होने के लिए खिलाडिय़ों का आना परसो से शुरू हुआ है। पसरो यानी गुरुवार को छह टीमों भारत, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी इंडिगो के ही चार्टर विमान से कानपुर से दोपहर 2.30 बजे इंदौर पहुंचे थे। इनमें सचिन र को देखने के लिए एयरपोर्ट से लेकर होटल तक प्रशंसकों की भीड़ जमा थी। कंपनी का यही विमान कल बाकी टीमों को लेकर इंदौर आने वाला था।

 

Share:

Next Post

इंदौर के तालाब मुस्कराए, सालों बाद हुए लबालब

Sat Sep 17 , 2022
यशवंत सागर के बाद बनेडिय़ा तालाब भी उफना, बड़ा बिलावली, सिरपुर, पीपल्यापाला भी अपनी क्षमता के मुताबिक भर गए इंदौर। लगातार हो रही बारिश से जहां अब जनजीवन प्रभावित होने लगा, वहीं अधिकांश सडक़ें भी उखड़ गईं। मगर इंदौर के सभी तालाब अवश्य मुस्कुरा उठे हैं। सालों बाद जिले के सभी बड़े और प्रमुख तालाब […]