बड़ी खबर

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, 14 घायल


बाराबंकी । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में (In Uttar Pradesh’s Barabanki) शनिवार को एक सड़क हादसे में (In Road Accident) चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई (4 Killed) जबकि 14 लोग घायल हो गए (14 Injured), जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है (Who have been Hospitalized) ।


अतरिक्त पुलिस अधीक्षक पूणेंदु सिंह ने बताया कि बाराबंकी में शनिवार को बहराइच हाईवे पर खड़ी डबल डेकर बस में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। चार की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल से लखनऊ केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। बाकी 10 यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों का पोस्टमार्टम हो रहा है, बाकी यात्रियों को दूसरी बस से घर वापस भेजा जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को एक डबल डेकर बस रुपईडीहा से गोवा जा रही थी। बस जब महंगूपुर गांव के पास पहुंची तो उसका टायर पंचर हो गया। बस चालक ने हाईवे के किनारे बस रोककर स्टेपनी बदलने लगा। इसी दौरान पीछे से आए तेज गति से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

बस में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हाईवे पर हादसे की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में घायल 18 यात्रियों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने चार यात्रियों को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। अन्य यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Share:

Next Post

चाइनीज लोन ऐप केस में ईडी की छापेमारी, Paytm समेत इन कंपनियों तक आंच

Sat Sep 3 , 2022
नई दिल्ली। चाइनीज लोन ऐप से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने ऑनलाइन पेमेंट गेटवे- Razorpay, Paytm, Cashfree के बेंगलुरु स्थित दफ्तर में छापेमारी की है। ईडी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को छह परिसरों में शुरू की गई तलाशी अभियान अब भी जारी है। पीटीआई की रिपोर्ट के […]