विदेश

Pakistan में युवती सहित 4 लोगों की गोली मारकर हत्या

कराची। पाकिस्तान (Pakistan)के कराची शहर के पॉश इलाके में कार में युवती सहित चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये चारों टिकटॉक एप पर वीडियो शेयर करते थे। वारदात भी उस समय हुई जब ये वीडियो बना रहे थे।



पुलिस के अनुसार मरने वालों में दो की पहचान मुस्कान और आमिर के रूप में की गई है। अन्य दो लोग इनके दोस्त रेहान और सज्जाद हैं। मुस्कान ने आमिर से सोमवार को मुलाकात करने के लिये फोन किया था। जिसके बाद आमिर कार में अपने दोनों दोस्तों को लेकर मुस्कान के पास पहुंचा था। ये चारों शहर में घूम रहे थे और टिकटॉक के लिए वीडियो भी बना रहे थे। तभी अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

युवती कार में और तीनों युवक कार के बाहर मृत मिले

युवती कार में मृत मिली जबकि तीनों युवक कार के बाहर थे। मरने वाले तीनों युवकों का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वे शहर के इत्तिहाद टाउन एरिया में हवाई फायरिंग करते हुए वीडियो बना रहे हैं।

Pakistan में चाइनीज एप टिकटॉक पर अक्टूबर माह में रोक लगाई गई थी, लेकिन नौ दिन के बाद यह रोक वापस ले ली गई थी। एजेंसी

Share:

Next Post

तीन देश नहीं लगाएंगे अपने यहां इससे अधिक उम्र के लोगों को Oxford की कोरोना वैक्सीन

Wed Feb 3 , 2021
वॉशिंगटन । ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका (Oxford-AstraZeneca) की कोरोना वैक्सीन की सफलता को लेकर ब्रिटेन और यूरोपीय देशों के बीच विवाद हो गया है. फ्रांस (France) और स्वीडन (Sweden) ने फैसला किया है कि 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को ऑक्सफोर्ड (Oxford) की कोरोना वैक्सीन लगाने को नहीं कहा जाएगा. जर्मनी (Germany) की सरकार ने भी […]