विदेश

जर्मनी में यूक्रेनी सैनिकों के हत्या के पीछे हो सकता है राजनीतिक मकसद


बर्लिन। जर्मन (Germany) अभियोजक ने सोमवार को कहा कि दो यूक्रेनी (Ukrainian) सैनिकों (soldiers) की हत्या (killing) के पीछे राजनीतिक (political ) मकसद (motive) से इनकार नहीं किया जा सकता है। हत्या के शक में रूसी (Russian) नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। जर्मनी के बवेरिया के मुनर गांव में शनिवार शाम दो यूक्रेनी सैनिकों को चाकू मार दिया गया था। हमले में एक की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।

 


यूक्रेन सरकार ने जारी किया बयान
म्यूनिख में अभियोजक जनरल कार्यालय ने कहा कि अभी हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है। हालांकि, राजनीतिक मकसद से इनकार नहीं किया जा सकता है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। यूक्रेन सरकार ने बयान जारी कर कहा कि मृतकों की यूनिटों से उनके बारे में जानकारी मांगी गई है और उनके परिवार से संपर्क बनाने के प्रयास जारी है।

रूसी दूतावास ने नहीं की कोई टिप्पणी
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने म्यूनिख में महावाणिज्य दूतावास को मामले की निगरानी करने और जर्मनी की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के संपर्क में रहने का निर्देश दिया है। मामले में अब तक रूसी दूतावास ने कोई टिप्पणी नहीं की है।

Share:

Next Post

रेवन्ना सेक्स स्कैंडल : अश्लील वीडियोज में सरकारी अधिकारी समेत कई बड़े नाम

Tue Apr 30 , 2024
बेंगलुरु (Bengaluru)। सेक्स स्कैंडल (Revanna Sex Scandal) और इसमें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (Former Prime Minister HD Deve Gowda) के पोते प्रज्वल रेवन्ना का नाम आने से सियासी भूचाल आ गया है। एक ओर जहां पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, जनता दल (secular) के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया […]