विदेश

ब्राजील में एक दिन में मरे कोरोना से 4 हजार 249 लोग

रियो डी जनेरियो । ब्राजील (Brazil) के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of National Health) ने ताजा अपडेट में कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के 4,249 मरीजों की मौत हुई है। मंत्रालय ने बताया कि इसी के साथ देश में मृतकों का आंकड़ा 345,025 पहुंच गया है।

उन्होंने कहा कि इस अवधि में 86,652 नए मामले आने से देश में Corona Virus संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,279,857 हो गई है। बतादें कि अमेरिका के बाद कोविड-19 मामलों की संख्या और इस बीमारी मरने वालों की संख्या के मामले में ब्राजील विश्व में दूसरे स्थान पर है। अमेरिका (America) में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है तथा यहां सँक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 10 लाख से अधिक हो गई है जबकि पांच लाख 60 हजार 090 मरीजों की मौत हो चुकी है।

उधर, भारत (India) में भी कोरोना सँक्रमण के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं और यह विश्व में तीसरे स्थान पर बरकरार है। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,31,968 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 30 लाख 60 हजार 542 हो गयी है। इसी तरह से सँक्रमण के मामले में फ्रांस (France) चौथे स्थान पर है यहां कोरोना वायरस से अब तक 50 लाख से अधिक लोग सँक्रमित हुए हैं जबकि 98,196 मरीजों की मौत हुयी है। इसके बाद रूस में कोरोना वायरस से करीब 45.63 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 100,158 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, ब्रिटेन (United Kingdom) में कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 43.84 लाख से अधिक पहुंच गयी है और 1,27,224 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली (Italy) में सँक्रमितों की संख्या करीब 37.17 लाख से अधिक हो गई है और 112,861 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की (Turkey) में कोरोना वायरस से अब तक करीब 36.89 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 33,201 लोगों ने जान गवाँई है।

Share:

Next Post

छत्तीसगढ़ में Corona के रिकॉर्ड 10652 नए केस, 72 लोगों की मौत

Fri Apr 9 , 2021
रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना (Corona) से हालात बेकाबू हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 10652 नए मामले सामने आये हैं और 72 लोगों की मौत हुई है जबकि 735 मरीज़ स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 19 से 37 मरीज और को-मॉबिडिटी के साथ, कोरोना के […]