भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

हवा को ‘मेडिकल ऑक्सीजन’ में बदलने वाली 40 मशीनें कल लगेंगी हमीदिया में

भोपाल। हवा को मेडिकल ऑक्सीजन में बदलने वाली 40 मशीनें सोमवार को हमीदिया अस्पताल में लगाई जाएंगी। दो बिस्तर के बीच एक मशीन लगेगी, जिससे 2 मरीजों को इससे ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी। एक मशीन प्रति मिनट 5 लीटर ऑक्सीजन बनाएगी। इसका फायदा सिर्फ उन मरीजों को मिलेगा जो ऑक्सीजन पर हैं। वेंटिलेटर इन मशीनों से नहीं चल पाएंगे। हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ.आईडी चौरसिया ने बताया कि कोविड ब्लॉक 2 में यह मशीनें लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल वेंटिलेटर और ऑक्सीजन वाले बिस्तर अस्पताल में खाली नहीं हैं। इस कारण मरीजों को हमीदिया में भर्ती नहीं कर पा रहे हैं। ऑक्सीजन बनाने वाली मशीनें लगने से ऑक्सीजन बेड और बढ; जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भारत सरकार से ऐसी एक हजार मशीनें प्रदेश को मिली हैं। इनमें 40 हमीदिया अस्पताल को दी गई हैं। हमीदिया में अभी पाइप लाइन के जरिए तरल ऑक्सीजन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाती है। आइनॉक्स कंपनी ऑक्सीजन आपूर्ति करती है। हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने आइनॉक्स के नागपुर स्थित प्लांट से मध्य प्रदेश को मिलने वाली ऑक्सीजन कम करने की बात कही थी। ऐसी नौबत आती है तो इन मशीनों से बड;ी राहत मिल जाएगी।

15 मरीजों को टीबी अस्पताल भेजा
हमीदिया के अधीक्षक डॉ. आईडी चौरसिया ने बताया कि अस्पताल में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन वाले बिस्तर पहले से ही पूरे भरे हुए हैं। कोरोना के सामान्य विस्तर भी खाली नहीं थे, इसलिए 15 मरीजों को टीबी अस्पताल में भेजा गया है।

Share:

Next Post

संस्कार स्कूल के स्टाफ ने ली स्वच्छता की शपथ

Sun Sep 13 , 2020
संत नगर। संस्कार विद्यालय में विद्यालय के स्टाफ द्वारा स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प गया। इस अवसर पर स्कूल खुलने के पूर्व बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के बाहर हाथ धोने के लिए वॉशबेसन का निर्माण कराया गया। जिसका उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी, सहसचिव नरेश वासवानी […]