इंदौर न्यूज़ (Indore News)

7 अस्पतालों में ही हुई 400 कोरोना मौतें


इंदौर। कोरोना संक्रमण से वैसे तो अधिक मौतें हुई हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने 558 मौतों की ही घोषणा की है। शहर के साथ अस्पतालों में ही 400 कोरोना मरीजों की मौत होने का आंकड़ा सामने आया है, जिनमें सर्वाधिक सेम्स में हुई हैं।
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर लगातार ये आरोप लगते रहे हैं कि वह कोरोना संक्रमण के साथ-साथ उससे होने वाली मौतों के आंकड़ों को भी छुपाता रहा है, जबकि प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि कोरोना संक्रमित एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट सीधे आईसीएमआर जाती है और हर मौत का ऑडिट होता है। लिहाजा छुपाने का सवाल ही नहीं उठता। वहीं सबसे अधिक 196 मौतें सेम्स में तो 74 एमटीएच हॉस्पिटल, 38 गोकुलदास, 27 चोइथराम, 26, एमआरटीबी तो 21 सिनर्जी और 17 एप्पल हॉस्पिटल में हुई हैं। यानी इन 7 अस्पतालों में ही लगभग 400 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जबकि अन्य 157 मरीजों की मौत अन्य अस्पतालों में हुई है। अभी शुरू हुए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भी दो-तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।

Share:

Next Post

 मप्र: डबरा एसडीएम राघवेंद्र पांडेय का कोरोना से निधन 

Tue Sep 29 , 2020
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में पदस्थ अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) राघवेंद्र पांडेय का मंगलवार को निधन हो गया। वे गत दिनों कोरोना संक्रमित होने के बाद गुडग़ांव स्थित वेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे, जहां उपचार के दौरान मंगलवार सुबह आठ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।   डबरा एसडीएम राघवेन्द्र पांडेय की गत […]