इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जैसे ही पुलिस एक्शन में आई, आधे कांग्रेसी भाग खड़े हुए

  • जहां इकट्ठा हुए वहां जोशीले नारे लगाए, पुलिस के सामने आते ही नेता बचे और कार्यकर्ता खिसक लिए

इंदौर (Indore)। बावड़ी हादसे (Bawdi accident) में आरोपियों को कथित रूप से आश्रय देने वाले सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) के कार्यालय का घेराव करने पहुंचे युवक कांग्रेसी पुलिस की लाठियों को देखकर भाग खड़े हुए। केवल नेतृत्व करने वाले कांग्रेसी ही बचे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

प्रदर्शन में युकां कार्यकर्ताओं की संख्या कम, जबकि पुलिस की संख्या उनसे डबल थी। कांग्रेसी सडक़ के दूसरी ओर गायत्री मंदिर पर इकट्ठा होकर नारेबाजी कर रहे थे। इनमें कार्यकारी अध्यक्ष स्वप्निल कामले, जिलाध्यक्ष दौलत पटेल, अंकित दुबे सहित 50-60 कार्यकर्ता मौजूद थे तो सांसद कार्यालय में पूर्व पार्षद दिलीप शर्मा, कमल गोस्वामी, दिनेश रानीवाल ने मोर्चा संभाल रखा था।


जैसे ही वे सड़क़ के इस पर आए और सांसद कार्यालय की ओर बढऩे लगे तो पुलिस एक्शन में आई और उन्हें रोका, लेकिन कुछ कार्यकर्ता नहीं माने और बेरिकेड्स पर चढऩे लगे। इस पर कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस डंडे फटकारती, उसके पहले ही आधे से ज्यादा कार्यकर्ता भाग खड़े हुए, लेकिन 17 लोग हत्थे चढ़ गए। शहर अध्यक्ष रमीज खान के कल प्रदर्शन से गायब रहने की चर्चा भी चली। मालूम चला कि वे खरगोन के कार्यक्रम में गए।

Share:

Next Post

टार एयर ने निरस्त की बेलगाम और किशनगढ़ की उड़ानें, बुकिंग करवा चुके यात्री हुए परेशान

Sun Apr 2 , 2023
इंदौर (Indore)। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) से कल बेलगाम और किशनगढ़ (Belgaum and Kishangarh) जाने और आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मार्ग पर सीधी उड़ान का संचालन करने वाली स्टार एयर ने कल दोनों ही चारों उड़ानों को निरस्त कर दिया। […]